ग्वालियर। सब इंस्पेक्टर और आरक्षकों के बीच हुए विवाद मामले में पहले जहां एसपी ने लाइन अटैच की कार्रवाई की थी। वहीं अब पुलिस मुख्यालय ने भी मामले में सख्त कार्रवाई की है। जिसमें पुलिस हेड क्वार्टर ने तीनों का प्रदेश के अलग-अलग जिलों में ट्रांसफर कर तत्काल रवानगी के आदेश दिए हैं।(PHQ Action)

पुलिसकर्मियों में हुआ विवाद, गाली-गलौज

दरअसल, इंदरगंज थाना परिसर में रूटीन में होने वाली गणना के दौरान सब इंस्पेक्टर अतर सिंह कुशवाहा का दो आरक्षक पुष्पेंद्र सिंह लोधी और रामकिशोर यादव के साथ विवाद हो गया था। बाद में सामने आया कि विवाद सट्टे के पैसे के लेनदेन को लेकर हुआ था। जिसका वीडियो साथी पुलिसकर्मियों ने बना कर एसपी तक पहुंचा दिया। जिसमें उनके बीच हुई हाथापाई और गाली गलौज जैसी तस्वीर सामने आईं थीं।(PHQ Action)

PHQ ने की कार्रवाई

जिसके बाद प्रभारी एसपी राकेश कुमार सागर ने तीनों को लाइन अटैच कर दिया। वहीं, जैसे ही यह वीडियो पुलिस मुख्यालय भोपाल पहुंचा तो मामले में PHQ ने भी सख्त कार्रवाई कर दी। डीजीपी के निर्देश पर सब इंस्पेक्टर अतर सिंह कुशवाह को सीधी, आरक्षक पुष्पेंद्र सिंह लोधी को मऊगंज और रामकिशोर यादव का बड़वानी ट्रांसफर कर दिया गया।(PHQ Action)

चक्रधर समारोह में प्रस्तुति देने रायगढ़ पहुंचीं हेमा मालिनी, बोलीं- स्टेज शो की वजह से है जनता से जुड़ाव

पुलिस के कंधे पर कानून-व्यवस्था बनाने की जिम्मेदारी

ग्वालियर के प्रभारी एसपी राकेश कुमार सगर ने विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों के कंधों पर कानून व्यवस्था को बनाने की जिम्मेदारी है। ऐसे में इन तीनों का आचरण पुलिस कार्यप्रणाली के मुताबिक कदाचरण की श्रेणी में आया। जिसके चलते यह कठोर कार्रवाई की गई है।