रायगढ़। ड्रीम गर्ल पद्मश्री हेमा मालिनी चक्रधर समारोह में प्रस्तुति देने रायगढ़ पहुंचीं। बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने अपने प्रवास के दौरान पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में हमारी डबल इंजन की सरकार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में विष्णुदेव साय अच्छा काम कर रहे हैं।(Hema Malini)
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने हेमा मालिनी से की मुलाकात
शहर के एक गेस्ट में प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी और पत्रकारों ने हेमा मालिनी से मुलाकात की। वहीं मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्रीय योजनाओं के साथ-साथ उनके द्वारा प्रदेश के लिए किए गए वायदों के अनुरूप छत्तीसगढ़ में काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान वह कई बार रायगढ़ और छत्तीसगढ़ दौरा कर चुकी हैं।(Hema Malini)
“छत्तीसगढ़ और आदिवासी संस्कृति बेहद खूबसूरत है”
हेमा मालिनी ने कहा कि छत्तीसगढ़ और आदिवासी संस्कृति बेहद खूबसूरत है। यहां पर्यटन की भी अपार संभावनाएं हैं। पीएम मोदी और हमारी डबल इंजन की सरकार विकास के लिए संकल्पित है।बीजेपी सांसद ने कहा कि पीएम मोदी हमेशा छत्तीसगढ़ के विकास के बारे में चर्चा करते हैं। वहीं मथुरा वृंदावन के विकास प्रोजेक्ट को लेकर भी हेमा मालिनी ने कहा कि वृंदावन भगवान की प्राचीन और धार्मिक नगरी है।
गणेश पंडाल लगाने को लेकर हुआ विवाद, चाकू से गोदकर युवक की हत्या, ईनाम घोषित
“अच्छा रोल मिले तो फिल्म में काम करने को तैयार”
वहीं चक्रधर समारोह में दूसरी बार प्रस्तुति देने को लेकर उन्होंने कहा कि फिल्मी पर्दे पर काम करने वाले आम जनता से जुड़ नहीं सकते, मैं तो स्टेज शो भी करती हूं। इसलिए मेरा आम जनता से जुड़ाव ज्यादा है। अगर अच्छा रोल मिले तो अभी भी फिल्म में काम करने को तैयार हूं।