बालोद। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय गुरू पूर्णिमा के अवसर पर डौंडीलोहारा ब्लॉक के जामड़ी पाटेश्वर धाम आश्रम पहुंचे। जहां उन्होंने सत्संग स्थल कौशल्या धाम में संत योगी बालकदास से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर सांसद भोजराज नाग, देवलाल ठाकुर समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।(Pateshwar Dham)

संत राम जानकी दास की समाधि पर अर्पित की पुष्पांजलि

वहीं, मुख्यमंत्री साय ने ब्रम्हलीन संत राम जानकी दास की समाधि स्थल पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की। उसके बाद उन्होंने सत्संग स्थल परिसर में रुद्राक्ष के पौधे का रोपण किया। इस दौरान सीएम साय ने शिव मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।(Pateshwar Dham)

 वीकेंड पर शुरू हुई प्रदेश की इकलौती हेरिटेज ट्रेन, सफर में हैं 4 से ज्यादा झरने और पिकनिक स्पॉट्स

जुगेंरा प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास की सीटें बढ़ाने की घोषणा

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए सीएम साय ने कहा कि उपस्थित सभी लोगों का अभिनंदन किया। उन्होंने पाटेश्वर धाम में ब्रम्हलीन गुरुदेव राम जानकी दास की समाधि निर्माण कराने, मंदिर परिसर में हाई मास्क लाईट लगाने और मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए शेड निर्माण कराने की घोषणा की। साथ ही मुख्यमंत्री ने जुगेंरा प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास की सीटें 50 से बढ़ाकर 100 करने की घोषणा भी की।(Pateshwar Dham)