इंदौर। 20 जुलाई को हेरिटेज ट्रेन ने पहली बार पातालपानी और कालाकुंड के बीच अपना सफर तय किया। मध्य प्रदेश की इकलौती हेरिटेज ट्रेन वीकेंड पर फिर से चलना शुरू हो गई है। बता दें कि इस रोमांचक सफर में चार से ज्यादा झरने और पिकनिक स्पॉट्स हैं। जानकारी के मुताबिक ट्रेन में चेयर AC कार और नॉर्मल सीट के ऑप्शन भी हैं।(Heritage Train)
इंदौर से पातालपानी की दूरी 38 किमी
यह ट्रेन हर शनिवार और रविवार को चलेगी। इंदौर से पातालपानी की दूरी 38 किमी है। अभी यहां सिर्फ सड़क मार्ग से जाया जा सकता है। बता दें कि यह ट्रेन 9 किमी की सैर कराती है जो पातालपानी से सुबह 11.05 बजे चलती है और 1 बजे कालाकुंड पहुंचाती है।(Heritage Train)
2018 में हेरिटेज ट्रैक हुआ था घोषित
दरअसल, पातालपानी से कालाकुंड की वादियों के ट्रैक को 2018 में हेरिटेज ट्रैक घोषित किया गया था। इसी के साथ प्रदेश की एकमात्र हेरिटेज ट्रेन की शुरुआत हुई थी। वहीं, महू-पातालपानी-कालाकुंड तक चलने वाली यह हेरिटेज ट्रेन शुरुआत से ही यात्रियों को खूब रास आई। हर साल बारिश के सीजन में इसे चलाया जाता है। यह रेलवे लाइन 1877 में बिछाई गई थी।(Heritage Train)
“ग्वालियर में भी करवाया जाए इंडस्ट्री कॉन्क्लेव”, सिंधिया ने पत्र लिखकर सीएम से किया आग्रह
गर्मी में बंद कर दिया जाता है हेरिटेज ट्रेन का संचालन
पिछले साल यात्रियों को पातालपानी तक सड़क मार्ग से जाने की सुविधा दी गई थी। यात्री सिटी बस के द्वारा इंदौर से पातालपानी तक 32 किमी का सफर तय करके पहुंचते थे। वहीं इस साल रेलवे यात्रियों की सुविधा को देखते हुए डेमो चलाने की तैयारी हो रही है। सूत्रों का कहना है कि इस साल सिटी बस को नहीं चलाया जाएगा। बता दें कि हेरिटेज ट्रेन का संचालन हर साल गर्मी आते ही बंद कर दिया जाता है।(Heritage Train)