रायपुर। छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन दो दिवसीय रायपुर दौरे पर हैं। जिसको लेकर आज बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक मे बीजेपी अध्यक्ष किरण सिंहदेव समेत कई बीजेपी नेता मौजूद रहे। बैठक में नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों पर चर्चा हुई।(Nitin Nabin)
आगामी कार्यक्रमों में तय की जाएगी रूपरेखा
बीजेपी की इस बैठक में कई अहम फैसले हुए जिसमें 11, 12 और 13 अगस्त को बीजेपी प्रदेशभर में तिरंगा यात्रा निकालेगी। वहीं 14 अगस्त को विभाजन की विभीषिका पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। साथ ही 12, 13 और14 अगस्त को हर घर तिरंगा अभियान होगा। 5 अगस्त को प्रदेश, जिला और मंडलों में बैठकें आयोजित की जाएंगी। इन बैठकों में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की जाएगी। जिसमें हर बूथ पर 21 अगस्त से 25 अगस्त तक 51 पेड़ लगाए जाएंगे। (Nitin Nabin)
कांग्रेस पर कसा तंज
रायपुर पहुंचते ही नितिन नबीन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, कांग्रेसी केवल जीत की उम्मीद करते हैं, जबकि, चुनाव जीतने के लिए उम्मीद के साथ कर्म भी करना पड़ता है। वहीं बीजेपी का संगठन पूरे साल काम करता है। आज भी पार्टी की आगामी कार्यक्रमों पर बैठक होगी। एक पेड़ मां के नाम, विभाजन विभीषिका दिवस, तिरंगा अभियान पर चर्चा होगी। कार्यसमिति समेत अन्य विषयों को लेकर समीक्षा होगी। श्री नबीन ने कहा कि, सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचने पर फोकस होगा। (Nitin Nabin)
नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी में लगे हैं कार्यकर्ता
नगर निकाय चुनाव को लेकर नितिन नबीन ने कहा कि, चुनाव को लेकर संगठन अपनी पूरी तैयारी कर रहा है। हमारे कार्यकर्ता भी मुस्तैदी से उसकी तैयारी कर रहे हैं। नगरीय निकाय चुनाव में भी बीजेपी को ही सफलता मिलेगी। वहीं रायपुर दक्षिण विधानसभा के लिए उपचुनाव को लेकर प्रदेश प्रभारी नबीन ने कहा कि, कांग्रेस के लोग राजनांदगांव में भी उम्मीद कर रहे थे। हर जगह कांग्रेस की उम्मीदें ही बनी रहती हैं। चुनाव जीतने के लिए उम्मीद के साथ कर्म भी करना पड़ता है।(Nitin Nabin)
छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए बड़ी खबर, 16 अगस्त तक करा सकते हैं फसलों का बीमा
समय आने पर निगम-मंडल को लेकर होगा निर्णय
वहीं छततीसगढ़ में निगम- मंडलों में नियुक्ति को लेकर नितिन नबीन ने कहा- समय आने दीजिए, हर विषय में फैसला समय पर होता है। विधानसभा के बाद लोकसभा चुनाव में हमारे कार्यकर्ता जीते। समय आने पर निगम मंडल को लेकर भी निर्णय हो जाएगा।