भोपाल (Bhopal)। जिला कांग्रेस पार्टी के तत्वाधान में राजधानी के रोशनपुरा चौराहे पर NEET-UG 2024 परीक्षा में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर में हुए पेपर लीक घोटाले एवं प्रदेश में हुए नर्सिंग घोटाले को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रर्दशन में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी शामिल हैं। धरना स्थल पर बड़ी संख्या में लोग शामिल होकर प्रदर्शन एवं नारेबाजी कर रहे हैं।NEET Exam 2024
आपको बता दें कि नीट परीक्षा 18 जून को आयोजित की गई थी और एक दिन बाद ही 19 जून को इसे रद्द कर दिया गया। इसके बाद अब से ही विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। सड़क से सांसद तक छात्र धरना प्रदर्शन का विरोध जता रहे हैं।NEET Exam 2024
कांग्रेस पार्टी ने जहां इस मुद्दे पर 21 जून को राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया था और अपने पदाधिकारियों से भी इनमें शामिल होने की अपील की थी। वहीं
वहीं नीट का विरोध कर रही डीएमके ने भी 24 जून को इस मुद्दे पर प्रदर्शन का ऐलान किया है। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी सहित दूसरे राजनीतिक दल भी इस मुद्दे पर मुखर दिखाई दे रहे हैं।NEET Exam 2024
दोषी पर होगी सख्त कार्यवाही
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मामले को लेकर कहा है कि NTA हो या NTA में कोई बड़ा व्यक्ति, NEET प्रकरण में जो दोषी होगा उसपर सख़्त कार्यवाही होगी। उन्होंने कहा कि NEET परीक्षा के संदर्भ में मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि सरकार विद्यार्थियों के हितों को सुरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है। विद्यार्थियों का हित हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और उसके साथ किसी भी कीमत पर समझौता नहीं होगा।NEET Exam 2024
एक ओर जहां विरोधी दल परीक्षा की सुरक्षा और पारदर्शिता नियमों को लेकर सवाल उठा रहे हैं। वहीं NEET Exam को लेकर नए—नए खुलासे हो रहे हैं। परीक्षा दोबारा कराने पर आने वाले खर्च को लेकर भी कई सवाल समाने हैं। हालांकि शिक्षा मंत्रालय मामले को लेकर बेहद गंभीर है और शीघ्र ही पूरे प्रकरण को सुलझाने की बात की जा रही है।NEET Exam 2024