भोपाल। मध्यप्रदेश (Mp News) में आज यानी 1 जुलाई से बजट सत्र की शुरूआत हो रही है जो कि 19 जुलाई तक चलेगा। 3 जुलाई को सरकार वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पूर्ण बजट पेश करेगी। यह साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये का होगा। सत्र शुरू होने से पहले मंत्रालय में ही कैबिनेट की बैठक होगी, जिसमें कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी जा सकती है। वहीं, दूसरी तरफ विपक्ष कई मामलों को लेकर विपक्ष को घेरने की तैयारी कर रहा है।
एमपी और राजस्थान के सीएम ने रखी दो दशक पुराने प्रोजेक्ट की आधारशिला
इन मुद्दों पर सरकार को घेरेगा विपक्ष
विपक्ष (Mp News) की खराब आर्थिक स्थिति को लेकर श्वेत पत्र की मांग करेगा। कांग्रेस ने नर्सिंग घोटाले पर स्थगन प्रस्ताव के साथ कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है। इसके लिए एक दिन पहले नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की अगुवाई में कांग्रेस नेताओं की बैठक हुई। माना जा रहा है कि नर्सिंग घोटाला, पेपर लीक, नीट फर्जीवाड़ा, जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार और बढ़ता क्राइम रेट जैसे मुद्दों को लेकर सत्र हंगामेदार हो सकता है।
विधायकों के इस्तीफे पर हंगामा
इसके अलावा लोकसभा सभा चुनाव के दौरान कांग्रेस छोड़ बीजेपी का ज्वाइन करने वाले विजयपुर विधायक रामनिवास रावत और बीना से विधायक निर्मला सप्रे को लेकर भी विपक्ष सदन में हंगामा कर सकता है। दरअसल, इन दोनों ही ने दलबदल के बाद इस्तीफा नहीं दिया था, जिसे लेकर कांग्रेस द्वारा उनकी सदस्यता रद्द करने की मांग की जा सकती है।
बजट सत्र में विधायकों ने कुल 4287 सवाल सरकार से पूछे हैं। जिनमें से 2108 सवाल तारांकित और 2179 सवाल अतारांकित हैं। ऑनलाइन सवालों की कुल संख्या 2386 है जबकि 1901 सवाल ऑफलाइन आए हैं। ध्यानाकर्षण की 163, स्थगन प्रस्ताव की 1, अशासकीय संकल्प की 27 तथा शून्यकाल की 43 सूचनाएं विधानसभा सचिवालय को मिली हैं।