भोपाल। मध्य प्रदेश (MP Weather) में मानसून की गतिविधियां बढ़ने लगी हैं। राज्य में बारिश का दौर लगातार जारी है। उज्जैन और इंदौर में मंगलवार की सुबह तेज बारिश हुई। उज्जैन में तो इतना ज्यादा पानी बरसा कि सड़कें तालाब बन गईं। मौसम विभाग ने आज भोपाल समेत राज्य के 35 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

ऐसा क्या हुआ कि खुशी में थिरकने लगे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जानें वजह

स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव

साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ (MP Weather) के चलते प्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है जिसकी वजह से तेज बारिश हो रही है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक कुछ दिन पहले ऊपर हुई ट्रफ लाइन अब नीचे आ गई है। इसके साथ ही एक बंगाल की खाड़ी से कम दबाव का सिस्टम एक्टिव होने, राजस्थान के पश्चिमी भाग में बना साइक्लोन मानसून ट्रफ के साथ विलीन होने और गुजरात के ऊपर एक साइक्लोनिक सिस्टम के होने के चलते राज्य में तेज बारिश हो रही है।

वहीं, 19 से 20 जुलाई के बीच बंगाल की खाड़ी में एक नया लो प्रेशर एरिया बन सकता है। जिसकी वजह से राज्य में कुछ दिनों तक तेज बारिश का दौर जारी रहेगा।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक खरगोन,, बड़वानी, इंदौर, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, देवास, सीहोर, खंडवा, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा और सिवनी तेज बारिश होने की संभावना है। वहीं, भोपाल और जबलपुर समेत राज्य के अन्य कई जिलों में आंधी, गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।

सोमवार को इन जिलों में हुई जमकर बारिश

बात करें सोमवार की तो राज्य के 19 जिलों में झमाझम बारिश हुई। कई जिलों में तो बारिश इतनी ज्यादा हो गई कि बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गए। खरगोन के सनावद में बारिश की वजह से उफनाई बांकुर नदी में एक टैंकर बह गया। बड़वाह के निचले इलाकों में स्थित घरों में पानी घुस गया। नर्मदा का वाटर लेवल एक मीटर बढ़ गया जिससे किनारे पर स्थित गांव में डूब का खतरा बढ़ गया।

मंडला और रतलाम में एक इंच तक बारिश हुई। इसके अलावा छिंदवाड़ा और जबलपुर में आधा इंच बारिश हुई। वहीं इंदौर, सीहोर, नरसिंहपुर, ग्वालियर और भोपाल समेत राज्य के अन्य जिलों में बारिश का दौर जारी रहा।

राजधानी में एनएसयूआई का बड़ा प्रदर्शन, पुलिस ने वॉटर कैनन और आंसू गैस के गोले छोड़े