भोपाल। नर्सिंग घोटाला, नीट परीक्षा जैसे मुद्दों को लेकर NSUI ने जमकर प्रदर्शन किया। NSUI के कार्यकर्ता प्रदेश मुख्यालय के सामने इकट्ठा हुए। उसके बाद नारेबाजी करते हुए सीएम हाउस का घेराव करने के लिए निकले। इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने दौड़ लगाई तो पुलिस ने वाटर कैनन और आंसू गैस के गोले छोड़कर प्रदर्शनकारियों (NSUI Protest) को खदेड़ दिया। जिसके बाद कई छात्र नेताओं को गिरफ्तार भी किया गया।

सीएम हाउस का घेराव करने की कोशिश

बता दें कि सोमवार को कांग्रेस की यूथ विंग ने भोपाल में बड़ा प्रदर्शन (NSUI Protest) किया। जिसमें कार्यकर्ताओं ने सीएम हाउस का घेराव करने की कोशिश की। जिसमें NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी भी शामिल हुए।

कई मुद्दों को लेकर प्रदर्शन

छात्र नेता रवि परमार ने बताया कि नर्सिंग घोटाले को लेकर NSUI पूरे प्रदेश में प्रदर्शन कर रही है। इसके लिए 25 प्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं। NSUI के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने बताया कि नीट, नर्सिंग घोटाला और छात्र संघ चुनाव कराए जाने जैसे मुद्दों को लेकर प्रदर्शन (NSUI Protest) किया जा रहा है। इसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता भी शामिल हुए।

DRG जवानों को देखकर भागे नक्सली, टिफिन बम और दैनिक उपयोग में आने वाली सामग्री बरामद

विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी भी हुए शामिल

NSUI द्वारा राजधानी में किए गए प्रदर्शन में विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी भी शामिल हुए। प्रदर्शनकारी सीएम हाउस की ओर जा रहे थे तो पुलिस ने रोका। उसके बावजूद जब प्रदर्शनकारी नहीं माने तो वाटर कैनन का इस्तेमाल किया और प्रदशर्नकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े।