भोपाल। मध्यप्रदेश (MP Weather Update) में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक सितंबर महीने की शुरूआत तेज बारिश के साथ होगी। फिलहाल राज्य में सीजन की 90 फीसदी बारिश यानी 33.6 इंच बारिश हो चुकी है। 3.7 इंच बारिश होते ही सामान्य बारिश का आंकड़ा भी पार हो जाएगा।

MP Government की कोशिशें लाई रंग, अडाणी और गोदरेज समेत कई कंपनियां करेंगी करोड़ों का निवेश, हजारों रोजगार होंगे पैदा

मौसम विशेषज्ञ (MP Weather Update) ने बताया, ’29 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव हो रहा है। इसके चलते लो प्रेशर एरिया भी 29-30 अगस्त से एक्टिव हो जाएगा। इसका प्रभाव 2 दिन बाद देखने को मिलेगा। 3 से 4 सितंबर तक प्रदेश में तेज बारिश होने का अनुमान है।’

अभी प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर मौसम साफ है। मानसून ट्रफ समेत अन्य सिस्टम राज्य से काफी दूर हैं। इसी वजह से आगामी 24 घंटे में प्रदेश में बारिश की खास एक्टिविटी नहीं होगी। कुछेक जगहों पर हल्की बारिश जरूर हो सकती है।

सिवनी-मंडला सबसे ज्यादा भीगे

प्रदेश में मंडला और सिवनी ऐसे जिले हैं जहां मानसून की एंट्री से लेकर अब तक 45 इंच बारिश हो चुकी है। जबकि दतिया, रीवा, धार, मुरैना और इंदौर में सबसे कम बारिश हुई है।

इससे पहले बुधवार को प्रदेश में मौसम के दो रूप देखने को मिले। जहां कई स्थानों पर मौसम साफ रहा, तेज धूप निकली। तो वहीं, उमरिया में तेज बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा धार, खंडवा और खरगोन में हल्की बारिश हुई।

मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार (29 अगस्त) को भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर समेत प्रदेश के अन्य कई भागों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।

इन जिलों में बढ़ा तापमान

भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन-जबलपुर समेत अन्य जिलों में मौसम साफ रहा और तेज धूप निकली। भोपाल के पारे में 1.7 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 31.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। जबलपुर में 31.2 डिग्री, नरसिंहपुर में 35 डिग्री, रीवा में 35.4 डिग्री और उमरिया में 34.1 डिग्री दर्ज किया गया।