ग्वालियर (Gwalior)। बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में जाने-माने ब्रांड की नकली शीतल पेय फैक्ट्री पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर वहां से बड़ी मात्रा में तमाम रॉ मटेरियल के साथ तैयार सॉफ्ट ड्रिंक बरामद किया है। इस मामले में मुरैना के रहने वाले आशीष शर्मा को हिरासत में लिया गया है। कुछ फैक्ट्री पर काम करने वाले लोग भी पूछताछ के लिए हिरासत में हैं।
जानकारी के अनुसार आशीष शर्मा ने किसी अन्य नाम के ब्रांड की सॉफ्ट ड्रिंक तैयार करने का लाइसेंस हासिल किया था। लेकिन वह मल्टीनेशनल पेप्सीको ब्रांड की इंस्टेंट एनर्जी ड्रिंक तैयार करने लगा। मौके से पुलिस को खाली बोतल, रैपर, पैकिंग मशीनें और दूसरा सामान भी मिला है। गर्मियों में शीतल पेय की मांग तेजी से बढ़ती है। इस कारण डिमांड पूरी करने के लिए इस तरह की फैक्ट्रियां कई और भी संचालित होने लगती हैं। Duplicate soft drinks
पूछताछ में खोला राज
पुलिस को इस व्यक्ति के द्वारा नकली कोल्ड ड्रिंक की फैक्ट्री के संचालन की सूचना ट्रांसपोर्ट नगर में होने की जानकारी लगी थी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और फैक्ट्री में मौजूद आशीष शर्मा को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह अन्य किसी नाम से सॉफ्ट ड्रिंक तैयार करने का लाइसेंस ले चुका है, लेकिन उसने पेप्सीको की इंस्टेंट एनर्जी के नाम पर सिर्फ सॉफ्ट ड्रिंक तैयार करना शुरू कर दिया। Duplicate soft drinks
पुलिस ने कंपनी के अधिकृत लोगों को भी मामले की जानकारी दे दी है। इस मामले में आप कूट रचना कॉपीराइट धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह स्वयं पूरे मामले को देख रहे हैं। Duplicate soft drinks