भोपाल। बुधनी और विजयपुर उपचुनाव से पहले बीजेपी ने जयस को बड़ा झटका दे दिया है। जहां जयस के नेता महेंद्र कन्नौज ने सीएम मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थाम लिया है। कन्नौज के साथ जयस के कई कार्यकर्ताओं ने भी बीजेपी की सदस्यता ली।(Mahendra Kannauj)
जनजाति क्षेत्र में अधिक ध्यान देगी सरकार
महेंद्र कन्नौज के बीजेपी में शामिल होने पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने पार्टी में उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी का संगठन और सरकार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लगातार काम कर रहा है। सीएम ने कहा कि डबल इंजन की सरकार अच्छी चल रही है। इसीलिए लोकसभा चुनाव में हमने 29 में 29 सीटें जीती हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार जनजाति क्षेत्र में अधिक ध्यान देगी। हम एक और एक मिलकर 11 होंगे।(Mahendra Kannauj)
अनाथ आश्रम में बच्चों की मौत पर प्रशासन का संज्ञान, डीएम ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब
कन्नौज का बीजेपी में स्वागत
वहीं, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि जयस को बनाने में महेंद्र कन्नौज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कन्नौज ने बीजेपी पर भरोसा जताया मैं उनका स्वागत करता हूं। साथ ही वीडी शर्मा ने कहा कि मैं उनको यह एहसास दिलाता हूं कि उनको ऐसा लगेगा कि मैं बीजेपी के परिवार में शामिल हुआ हूं। शर्मा ने कहा कि हम लगातार स्वर्णिम मध्य प्रदेश बनाने की ओर बढ़ रहे हैं। शर्मा ने कन्नौज से कहा कि हम आपके साथ मिलकर और आगे बढ़ेंगे।