इंदौर। अनाथ आश्रम में 6 बच्चों की मौत के मामले में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में कलेक्टर ने लापरवाही बरतने पर महिला एवं बाल विकास अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पिछले दिनों युग पुरुष आश्रम में तबीयत बिगड़ने से 6 बच्चों की मौत हो गई थी।(So Cause Notice)
कारण बताओ नोटिस जारी
कलेक्टर आशीष सिंह ने महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी रामनिवास बुधोलिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह नोटिस उनके द्वारा विभाग की निगरानी में लापरवाही और शासन के निर्देशों की अनदेखी के आरोप में है। नोटिस में लिखा है कि बुधोलिया ने इंदौर स्थित युग पुरुष धाम में हुए अनियमितताओं और लापरवाही का सही तरीके से निरीक्षण और समाधान नहीं किया।(So Cause Notice)
3 साल के मासूम का शव मिलने से सनसनी, शिनाख्त करने में जुटी पुलिस
समय पर जवाब न देने पर होगी कार्रवाई
इतना ही नहीं कलेक्टर ने कहा कि यह स्वेच्छाचारिता और कर्तव्यों की अनदेखी की है। कलेक्टर ने तीन दिन के भीतर इस मुद्दे पर अपना स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है। अगर नोटिस का समय पर जवाब नहीं दिया गया तो, उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।(So Cause Notice)