ग्वालियर। दो टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। जिसकी शुरूआत 6 अक्टूबर को होगी। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम सभी खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ का ग्वालियर पहुंच चुका है। गुरुवार दोपहर को भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर दिल्ली से ग्वालियर पहुंचे। उनके साथ टीम इंडिया के खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर, संजू सेमसन और वरुण चक्रवर्ती भी थे। (Gwalior T20 match)
MP में चीतों के बाद बसेंगे गेंडे, वन विभाग ने शुरू की तैयारी, वन्यजीव संस्थान को लिखा पत्र
कड़ी सुरक्षा के बीच होटल पहुंचे
बीते बुधवार को भारत और बांग्लादेश टीम के कुछ खिलाड़ी एक साथ ग्वालियर पहुंचे थे। जिन्हें एयरपोर्ट के पिछले गेट से बाहर निकाला गया। इसकी वजह हिंदू संगठन का विरोध है। पुलिस को आशंका थी कि यदि खिलाड़ियों को सामने के गेट से निकाला तो कुछ संगठन के लोग कुछ हरकत न कर दें। दरअसल, हाल ही में बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हुई हिंसा के विरोध में कई हिंदू संगठनों द्वारा इस मैच के खिलाफ ग्वालियर में जुलूस, धरना, प्रदर्शन, पुतला दहन कर रहे हैं। (Gwalior T20 match)
जारी हुआ प्रैक्टिस सेशन शेड्यूल
आज से बांग्लादेश व इंडिया की टीम के प्रैक्टिस सेशन का शेड्यूल जारी हो गया है। आज बांग्लादेश की टीम शाम 4 बजे तक शंकरपुर स्टेडियम में प्रैक्टिस करेगी। इसके बाद शाम 5 बजे से टीम इंडिया नेट प्रैक्टिस करेगी। जिस समय दोनों टीमें होटल से स्टेडियम और स्टेडियम से होटल आना जाना करेंगी ट्रैफिक प्लान एक्टिव रहेगा। उस समय प्रतिबंधित रूट पर किसी को आने जाने की इजाजत नहीं रहेगी।
अगले दिन यानी 4 अक्टूबर को इंडियन टीम पहले नेट प्रैक्टिस करेगी। जानकारी के मुताबिक भारतीय टीम दोपहर 1 बजे से और बांग्लादेश की टीम शाम 5 बजे से प्रैक्टिस सेशन में भाग लेगी। वहीं, मैच के एक दिन पहले यानी 5 अक्टूबर को बांग्लादेश की टीम दोपहर 1 बजे और भारतीय टीम शाम 5 बजे से नेट प्रैक्टिस करेगी। प्रैक्टिस सेशन के दौरान आम लोग स्टेडियम तक नहीं पहुंच सकेंगे।