भोपाल। चीतों के बाद अब मध्यप्रदेश गेंडों का भी घर होगा। वन विभाग यहां एक सींग वाले गेंडों को बसाने की तैयारी कर रहा है। मतलब अब सैलानी प्रदेश के नेशनल पार्कों में अन्य वन्य जीवों के साथ गेंडों का दीदार भी कर सकेंगे। वन विभाग ने इसे लेकर भारतीय वन्यजीव संस्थान (देहरादून) को पत्र लिखा है। जिसमें अनुकूल आवास की पहचान और संभावनाएं तलाशने के लिए संस्थान से मदद मांगी गई है। हाल ही में मध्यप्रदेश स्टेट वाइल्ड लाइफ बोर्ड की मीटिंग में सीएम मोहन यादव ने इसकी कार्ययोजना बनाने के निर्देश भी दिए थे। (Madhya Pradesh News)

रेलवे की यात्रियों को बड़ी सौगात, त्योहारी सीजन में चलाएगी 40 स्पेशल ट्रेनें, यात्रा होगी आसान

भारत में दुनिया के 70 फीसदी गेंडे

बता दें कि दुनिया में 4 हजार गेंडे ही बचे हैं। यह संकटापन्न जीवों की रेड केटेगरी में शामिल इस वन्यजीव की संख्या भारत में सबसे ज्यादा है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में 2900 गेंडे हैं, जिनमें से 2500 तो अकेले पूर्वोत्तर राज्य असम में हैं। (Madhya Pradesh News)

नवदुर्गा के पहले दिन नए मुख्य सचिव ने संभाला काम, फाइलों पर साइन करना भी शुरू

बनेगा चौथा राज्य

वर्तमान में देश के केवल तीन राज्य असम, पं. बंगाल और यूपी में गेंडे हैं। इनमें से सबसे ज्यादा असम में हैं। यहां के काजीरंगा नेशनल पार्क, पोबितोरा वन्यजीव अभयारण्य, ओरंग नेशनल पार्क, डिबू सैखोवा नेशनल पार्क डिब्रूगढ़ और मानस नेशनल पार्क में गेंडों की मौजूदगी है। वहीं, बंगाल के गोरुमारा और जलदापारा नेशनल पार्क में गेंडे हैं। जबकि उत्तर प्रदेश के दुधवा नेशनल पार्क में ही गेंडे मौजूद हैं। (Madhya Pradesh News)