भोपाल। हिंदी दिवस के मौके पर राष्ट्रीय हिंदी भाषा सम्मान अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कार्यक्रम में शिरकत की। जहां उन्होंने हिंदी के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हिंदी दिवस के मौके पर हिंदी भाषा के 9 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया है। हमारी सरकार हिंदी भाषा के प्रोत्साहन के लिए संकल्पित है।(Hindi Diwas)
विदेश में रहने वाले भाई-बहनों को बधाई
सीएम मोहन ने कहा कि देश और विदेश में जो भाई-बहन कम कर रहे हैं उनको मैं बधाई देता हूं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री विदेश में भी हिंदी भाषा में बात करते हैं। उनकी वजह से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदी को मान-सम्मान मिल रहा है। हम सभी प्रकार के तकनीकी कोर्स को भी हिंदी में पढ़ रहे हैं यह सौभाग्य की बात है।(Hindi Diwas)
हिंदी को आधिकारिक भाषा बनाने में इस प्रसिद्ध कवि की है अहम भूमिका, जानिए कौन ?
‘कश्मीर से धारा 370 हटाया जाना सौभाग्य की बात’
प्रधानमंत्री मोदी के कश्मीर दौरे पर सीएम मोहन ने कहा कि कश्मीर से धारा 370 हटाया जाना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। अब कश्मीर में देर रात तक लोग सड़कों पर घूम पाते हैं। इतना ही नहीं जैसे बाकी राज्यों में चुनाव हो रहे हैं वैसे कश्मीर में भी चुनाव हो रहे हैं। कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस धारा 370 को वापस लाने वाले लोगों के साथ गठबंधन कर रही है।