ग्वालियर। लगता है मध्यप्रदेश में माफियाओं और अतिक्रमणकारियों (Gwalior) को किसी का डर नहीं है। यही वजह है कि आए दिन प्रशासनिक अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ मारपीट की खबरें सामने आती रहती हैं। ताजा मामला ग्वालियर के पॉश इलाके सिटी सेंटर के महाराणा प्रताप नगर का है जहां सड़क किनारे अवैध कब्जा हटाने गए नगर निगम के अमले पर अतिक्रमणकारियों ने हमला कर दिया।
गौ हत्या मामले में पांच पर NSA, फरार आरोपियों पर 10-10 हजार रुपए का ईनाम
कर्मचारी को मारे थप्पड़
जानकारी के मुताबिक शहर (Gwalior) के महाराणा प्रताप नगर में चल रहे डांस क्लब और रेस्टोरेंट के मालिकों ने मेन रोड को सीढ़िया और गुमठियां बनाकर कब्जा लिया था। जिसको हटाने के लिए गुरुवार को नगर निगम का अमला पहुंचा था। जैसे ही कर्मचारियों ने उसे हटाने की कोशिश तो वहां मौजूद रेस्टोरेंट और क्लब के मालिक ने सीढ़ियों पर बैठकर विरोध करना शुरु कर दिया।
इस दौरान अतिक्रमणकारियों ने अवैध कब्जा हटाने आई जेसीबी मशीन को रोकने का प्रयास किया। उन्हें ऐसा करने से जब निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मना किया तो रेस्टोरेंट मालिक इतना गुस्से में आ गया कि उसने निगम के एक कर्मचारी को थप्पड़ मार दिये।
10 फीट तक किया था कब्जा
इस बीच नगर निगम के शीर्ष अधिकारी आगे आए और उन्होंने स्थिति को नियंत्रित किया। इसके बाद जाकर अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई पूरी हो सकी। मामले को लेकर डिप्टी कमिश्नर का बयान भी सामने आया है।
जिसमें उन्होंने कहा, “हमें सूचना मिली थी कि महाराणा प्रताप नगर का रोड जो कि रूप सिंह स्टेडियम के प्रैक्टिस ग्राउंड तक जाता है उसे पर कुछ लोगों ने 10-10 फीट तक अवैध कब्जा कर लिया है। जिसके बाद सड़क पर चलने में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इसे हटाने के लिए नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची थी। अतिक्रमण को हटा दिया गया है और अगर आगे भी ऐसी स्थिति बनी तो इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी।”
रोहित ब्रिगेड का कमाल, सेमीफाइनल में बनाई जगह
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
बता दें कि बीते कुछ दिनों में ग्वालिय और उसके आसपास के इलाके में ऐसे कई मामले सामने आए हैं। कुछ दिन पहले ही शहर के भितरवार में आरआई और पटवारी के साथ मारपीट की थी। इसके अलावा एक और मामला सामने आया था जिसमें रेत माफिया द्वारा नगर निगम के कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई थी।