सिवनी। गौ हत्या मामले को लेकर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। जहां मामले में पुलिस ने नागपुर और महाराष्ट्र से 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही अब तक गौ हत्या मामले 22 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जबकि पांच आरोपियों पर NSA के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता ने खुलासा करते हुए बताया कि, मामले में अब तक 22 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पांच आरोपियों पर एनएसए के तहत कार्रवाई की गई है, जबकि फरार आरोपियों पर 10-10 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित किया गया है। (Seoni News)
50 से ज्यादा गौ वंश के मिले थे शव
बता दें कि, बीते दिनों जिले (Seoni News) की वैनगंगा नदी और धूमा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ककरतला जंगल में 50 से ज्यादा गौवंश के बेरहमी से कटे शव मिले थे। इसके बाद सिवनी के साथ पड़ोसी जिले बालाघाट में तनाव पैदा हो गया था। अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग को लेकर शनिवार को बालाघाट बंद भी रहा था। हालांकि प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपियों के घरों के अवैध हिस्सों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया था। इतना ही नहीं मामले की जांच जिले के आलाधिकारियों पर भी आई। जिसके बाद शासन ने डीएम और एसपी को जिले से हटा दिया था।
बेखौफ अपराधियों का कारनामा…पहले सिर पर पत्थर मारा, फिर हाथों की उंगलियां काटीं
सीएम ने कड़ी कार्रवाई के दिए थे निर्देश
सीएम मोहन यादव ने ट्वीट करते हुए कहा था कि मामले की हाईलेवल जांच के लिए एड.डी.जी. (सीआईडी) पवन श्रीवास्तव के नेतृ्त्व में एक टीम का भी गठन किया था। सीएम ने साफ तौर पर कहा था कि गौमाता के खिलाफ कोई भी अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।