रायपुर। नीट परीक्षा में धांधली को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। इसके पेपर लीक (Education News) होने के बाद आज देश के छह शहरों में दोबारा आयोजित की जा रही है। इन शहरों में छत्तीसगढ़ के दो शहर दंतेवाड़ा और बालोद भी शामिल हैं। नीट के इस री-एग्जाम में हालांकि केवल 1563 उम्मीदवार ही सम्मिलित होंगे। दरअसल, इसका आयोजन सुप्रीम के आदेश के बाद हो रहा है।
इस री-एग्जाम (Education News) में वही कैंडिडेट्स शामिल होंगे, जो ग्रेस मॉर्क्स से पास हुए थे। रविवार को दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5.20 तक होने वाली इस परीक्षा के दौरान सभी 6 एग्जाम सेंटरों पर एनटीए और केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
1 करोड़ जुर्माना, 10 साल की सजा, केंद्र ने लागू किया एंटी पेपर लीक कानून 2024
इस वजह से हो रही दोबारा परीक्षा
नीट-यूजी की परीक्षा इससे पहले 5 मई 2024 को कराई गई थी। परीक्षा (Education News) का रिजल्ट आने के बाद इसमें धांधली का मामला सामने आया। देश में कई जगह इस परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप लगाए गए। यह मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में है और इसकी अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी।
दरअसल, इस परीक्षा (Education News) के इतिहास में पहली बार हुआ था जब 67 उम्मीदवारों के 720 में से 720 नंबर आए थे। जबकि इससे पहले दो या तीन कैंडिडेट्स का ऐसा रिजल्ट आया था। इसके बाद यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था। इसके अलावा कुछ छात्रों को ग्रेस मॉर्क्स देने वाला भी कोर्ट के सामने उठा था। जिस पर कोर्ट ने आदेश दिया था कि ग्रेस मार्क्स पाने वाले उम्मीदवारों की परीक्षा दोबारा बढ़ाई जाए।
UGC-NET Exam : सीबीआई पता लगाएगी कैसे हुई गड़बड़ी! परीक्षा रद्द होने से क्या पड़ेगा असर?
सीबीआई करेगी मामले की जांच
नीट एग्जाम (Education News) में हुई गड़बड़ी सामने आने के बाद देश भर में इसको लेकर प्रदर्शन किया गया। उम्मीदवार और उनके परिजन परीक्षा दोबारा कराने को लेकर सुप्रीम कोर्ट से लेकर सड़कों तक पहुंचे। वहीं केंद्र सरकार ने इस मामले में सख्त एक्शन लेते हुए इसकी जांच सीबीआई को सौंपी। वहीं, परीक्षा कराने वाली एजेंसी एनटीए ने परीक्षा में धांधली पर लगाम लगाने के लिए 7 मेंबरों की हाई लेवल कमेटी का गठन किया है।