डिंडोरी। जिले में उल्टी दस्त का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं अब इस बीमारी से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है। जिस समय पूरा जिला स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा था तब एक परिवार में मातम पसरा हुआ था। जिले के दौरे पर पहुंची प्रभारी मंत्री प्रतिमा बागरी ने घटना को संज्ञान में लेते हुए डिंडोरी कलेक्टर हर्ष सिंह को गांव जाने के निर्देश दिए। साथ ही प्रभारी मंत्री ने स्थिति से अवगत कराने के लिए भी कहा है।(Dindori)
उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद तोड़ा दम
दरअसल, जिले के मेहदवानी ब्लॉक की ग्राम पंचायत सूरजपुरा के गांव चार टोला में एक ही परिवार के तीन लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत हुई। जिसके बाद 24 घंटे के अंदर तीनों लोगों ने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मेहदवानी ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर अपने अमले के साथ गांव में पहुंचे। वहीं इस दौरान नायब तहसीलदार सुखमन सिंह कुलेश भी मौजूद रहे।(Dindori)
प्रदेश में शुरू होगी क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना, सीएम साय का बड़ा एलान
प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर को दिए निर्देश
वहीं दूसरी तरफ घटना की जानकारी जिले के दौरे पर पहुंचीं प्रभारी मंत्री प्रतिमा बागरी को मिली। तो उन्होंने डिंडोरी कलेक्टर हर्ष सिंह को गांव जाने के निर्देश दिए। साथ ही गांव के लोगों को समुचित स्वास्थ्य व्यवस्था सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया।