दमोह। दमोह के बांसा गांव में सोमवार को हुए तिहरे हत्याकांड (Damoh Triple Murder Case) में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मामले में बनाए गए चार आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया है, हालांकि एक अभी भी फरार बताया जा रहा है।
पुलिस कर रही पूछताछ
आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। कहा जा रहा है कि पुलिस (Damoh Triple Murder Case) उन्हें आज कोर्ट में पेश कर सकती है, जहां वो रिमांड की मांग करेगी। पुलिस उन हथियारों और वाहनों के संबंध में भी जांच कर रही है जो आरोपियों के पास से मिले थे। इसके साथ ही जांच में सामने आ रहे तथ्यों के आधार पर पुलिस आरोपियों की संख्या को बढ़ा भी सकती है।
Smuggler Arrested: 55 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कार और 94 हजार रुपए भी जब्त
आरोपियों के आवास पर होगी बुल्डोजर कार्रवाई
जिला प्रशासन ने आरोपियों से जुड़ी पड़ताल मंगलवार से शुरू कर दी। शुरूआती जांच में पाया गया है कि आरोपी गोलू विश्वकर्मा का मकान सरकारी जमीन में बना है। जिस पर तहसीलदार ने नोटिस चस्पा दिया है। यहां बुधवार यानी आज बुल्डोजर चलाया जाएगा। दमोह एसपी ने इस मामले में बताया कि गोलू विश्वकर्मा की संपत्ति की जांच में यह जानकारी सामने आई है। यहां राजस्व टीम ने नोटिस चस्पा दिया है। बुधवार को यहां कार्रवाई होगी।
परिजनों ने किया भारी विरोध
इससे पहले मंगलवार की सुबह जैसे ही तीनों शव जिला अस्पताल से उनके घर पहुंचे। परिजनों ने दमोह-सागर स्टेट हाईवे पर शवों को रखकर चक्का जाम कर दिया। विरोध की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया।
इसके बाद कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे। मृतकों के परिजनों ने उन्हें बताया कि इससे पहले भी उन्होंने हत्या की आशंका को लेकर पुलिस में शिकायत की थी लेकिन उस समय पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। तब यदि कोई सख्त एक्शन ले लिया जाता तो आज ये सब नहीं होता। परिजनों ने कलेक्टर और एसपी से आरोपियों की गिरफ्तारी और अन्य वो लोग जो इस हत्याकांड में शामिल हैं उनके खिलाफ एफआईआर की मांग की। इस पर कलेक्टर ने कहा कि पुलिस कार्रवाई कर रही है, बहुत जल्दी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
क्या है मामला?
बता दें कि बांसा तारखेडा गांव में जमीन विवाद के चलते एक महीने पहले हुई मारपीट से गुस्साए युवकों ने सोमवार को एक ही घर के तीन लोगों का मर्डर कर दिया गया था। मरने वालों में होमगार्ड सैनिक रमेश विश्वकर्मा, उसका बेटा उमेश विश्वकर्मा और भतीजा विक्की विश्वकर्मा शामिल हैं।
मृतकों के परिजनों का विरोध, सड़क पर शव रखकर किया चक्का जाम