इंदौर। शहर की एमआईजी थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ऑपरेशन ईगल के तहत दो ड्रग्स पेडलर्स (Smuggler Arrested) को गिरफ्तार किया है। जो ड्रग्स सप्लाई करने के लिए शहर के सुनसान इलाके में कार से पहुंचे थे। सूचना के बाद पुलिस ने दबिश दी तो मादक पदार्थ के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

550 ग्राम स्मैक, बलेनो कार और 94 हजार रुपए जब्त

बता दें कि, मामले में जोन 2 के डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि हनुमान ग्रेनाइट के पास सर्विस रोड इंदौर से घेराबंदी कर आरोपी (Smuggler Arrested)  विशाल उर्फ निक्की धीमान उर्फ भाऊ पिता कमल किशोर धीमान निवासी पुष्प रतन कॉलोनी इंदौर और राम भोमराज पिता रूप सिंह भोमराज निवासी स्वर्ण बाग इंदौर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 550 ग्राम स्मैक भी बरामद की है।  जिसकी बाजार में कीमत 55 लाख रुपए बताई जा रही है। इसके साथ ही आरोपियों के पास से 94 हजार रुपए और एक बलेनो कार भी पुलिस ने जब्त की है।

 परीक्षा संचालन का कैलेंडर तैयार, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने की समीक्षा

टोकन बनाकर पेडलर्स को बेची जाती थी स्मैक

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मंदसौर से ज्यादा मात्रा में स्मैक लाकर उसके छोटे-छोटे टोकन बनाकर शहर के पेडलरों को देते थे। जो स्मैक पीने वालों को बेची जाती थी। आरोपी विशाल उर्फ निक्की धीमान स्मैक के पैसे से पब्लिसिटी प्राप्त करता था और क्रिकेट टीम भी टूर्नामेंट मे प्रायोजित करता है, पिछले दिनों इंदौर में हुए खालसा क्रिकेट ट्रॉफी में भी निक्की भाऊ ने एक टीम उतारी थी जिसे पांच लाख का इनाम भी मिला था।