उज्जैन। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक निजी यूनिवर्सिटी में आयोजित लाडली बहना रक्षाबंधन कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय के फिटनेस सेंटर का लोकार्पण भी किया। सीएम ने न सिर्फ फिटनेस सेंटर का फीता काटकर शुभारंभ किया बल्कि वहां पर व्यायाम किया और ट्रेडमिल पर भी दौड़े।(CM in Ujjain)
लाडली बहना रक्षाबंधन कार्यक्रम
दरअसल, एक निजी यूनिवर्सिटी में लाडली बहना रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जहां सीएम डॉ. मोहन यादव ने लाडली बहनों से राखी बंधवाई और उन्हें बधाई भी दी। वहीं यूनिवर्सिटी में फिटनेस सेंटर’ का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने व्यायाम भी किया। और यूनिवर्सिटी प्रबंधन को बधाई दी।(CM in Ujjain)
प्रदेश में लागू होगा गौवंश संवर्धन और सुरक्षा कानून, नए कानून में 7 साल जेल का प्रावधान
सीएम ने किया जिम का शुभारंभ
यूनिवर्सिटी के कुलपति नितिन राणे ने कहा कि फिटनेस सेंटर’ का मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुभारंभ किया है।इस फिटनेस सेंटर का उद्देश्य यही है कि बच्चों को शारीरिक रूप से फिट रखा जाए।