भोपाल। आरोग्य भारती के अखिल भारतीय प्रतिनिधि मंडल सम्मेलन को वुर्चअली किया संबोधित करते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव ने कई बड़ी घोषणाएं कीं। उन्होंने मध्यप्रदेश में केरल के जैसे ही मेडिकल टूरिज्म डेवलप किया जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश की सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में 46 हजार 451 पदों पर भर्ती की जाएगी। 800 आयुष आरोग्य मंदिर भी शुरू हुए हैं।’ (CM Dr. Mohan Yadav)
ग्वालियर के कृषि विश्वविद्यालय में शुरू हुए इस दो दिवसीय सम्मेलन के शुभारंभ में सीएम ने कहा, ‘मध्यप्रदेश में मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज के साथ ही आयुर्वेदिक संस्थाओं की संख्या अभी और बढ़ेगी। प्रयास है कि प्रदेश के हर जिले में मेडिकल या आयुर्वेदिक कॉलेज अवश्य हों। (CM Dr. Mohan Yadav)
रतलाम में दर्दनाक हादसा, चलती ट्रेन से गिरी मां को बचाने के लिए कूदा बेटा, मौत
कोविड के समय खूब काढ़ा पीया – सीएम मोहन यादव
सीएम ने कहा, ‘मध्यप्रदेश सरकार औषधि खेती को बढ़ावा दे रही है। कोविड के समय जब मैं उच्च शिक्षा मंत्री था, तो खूब काढ़ा पीया करता था। आयुर्वेद हमेशा से लोगों को जीवन देता आया है। हम इस साल 12 प्राइवेट कॉलेज खोलने जा रहे हैं।’ सीएम ने कहा, ‘मैं आशा करता हूं कि इस सम्मेलन से जरूर अमृत निकलेगा। जो नवाचार इसके जरिए करें, उससे सरकार को अवगत कराएं, जिससे सरकार साथ खड़ी होगी। यह संस्था (आरोग्य भारती) अपने आप में पूरे देश को स्वस्थ बनाने में जुटी हुई है।’
कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने की। उन्होंने कहा, ‘आरोग्य भारती निरोगी भारत का संकल्प लेकर काम कर रही है। ग्वालियर को इस सम्मेलन के लिए चुना गया, यह ग्वालियर वासियों के लिए खुशी की बात है। सभी लोग मिलकर भारत को स्वस्थ बनाने के साथ श्रेष्ठ बनाने के लिए जुटे हुए हैं।’ बता दें कि आरोग्य भारती संस्था स्वास्थ्य के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर काम करने वाला एक संगठन है, जो 24 अलग-अलग विषयों में देश के 800 ज्यादा जिलों में काम कर रहा है।