रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां के आलोट रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरने समय एक महिला नीचे गिर गई। मां को बचाने के लिए बेटा भी नीचे उतरा, लेकिन इस दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। महिला गंभीर रूप से घायल है। (Ratlam rail accident)

रतलाम जिले के बरबड़ इलाके में रहने वाले निवासी सुगन कुंवर पत्नी शंकर सिंह (55) शनिवार सुबह अपने बेटे लाखन सिंह (30) के साथ श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रतलाम- कोटा मेमू ट्रेन से आलोट गए थे। (Ratlam rail accident)

प्रेमी की खातिर पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, पहले पिलाई शराब फिर घोंटा गला, पुलिस पूछताछ में मौसेरे भाई ने उगली सच्चाई

चलती ट्रेन से उतरने में हुआ हादसा

त्योहारी सीजन होने की वजह से अभी ट्रेनों में काफी भीड़भाड़ चल रही है। अलोट स्टेशन पर ट्रेन सुबह करीब साढ़े 9 बजे पहुंची। भीड़ ज्यादा होने की वजह से सुगन और उनका बेटा ट्रेन से उतर नहीं पाए और ट्रेन चलने लगी। ऐसे में चलती ट्रेन से उतरने के चक्कर में सगुन का नियंत्रण बिगड़ गया और वो नीचे गिर गई। अपनी मां को बचाने के लिए लाखन ट्रेन से नीचे उतरा और ट्रेन की चपेट में आ गया। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

शामगढ़ पुलिस कर रही जांच

घटना के बाद स्टेशन पर मौजूद लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई और पुलिस को इसकी सूचना दी गई। वहीं जानकारी मिलने पर आलोट पुलिस और रेलवे पुलिस हादसा स्थल पर पहुंचीं। इसके बाद मृतक लाखन का शव और उसकी घायल मां को अस्पताल भिजवाया गया। शामगढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है क्योंकि घटना शामगढ़ इलाके में ही हुई है।