भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने आज नीर नवजीवन परियोजना का शुभारंभ किया। सीएम ने राजधानी भोपाल के पांच नंबर स्टॉप स्थित जवाहर झील बाल उद्यान के जीर्णोद्धार से जुड़े कार्यों का अवलोकन किया। इस मौके सीएम ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत यहां पौधा भी लगाया।
इस दौरान उनके साथ (CM Mohan Yadav) भोपाल सांसद अलोक शर्मा, पूर्व राज्यसभा सांसद रघुनंदन शर्मा, स्थानीय विधायक भगवानदास सबनानी और महापौर मालती राय समेत अनेक जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।
MP High Court के नए चीफ जस्टिस होंगे गुरमीत सिंह संधावालिया
भोपाल का प्राकृतिक सौंदर्य अद्भुत
इस मौके पर सीएम डॉ.यादव ने कहा कि भोपाल की प्राकृतिक सुन्दरता अद्भुत है। एक बार जो यहां आता है, वो यहीं का हो जाता है। खासतौर से बरसता के मौसम में तो यहां की सुंदरता में चार-चांद लग जाते हैं। ऐसा लगता है इस जगह पर भगवान ने विशेष कृपा की हो। इसे जिस कोने से देखो ऐसा लगता है कि इसे किसी की नजर न लग जाए। झीलों की नगरी है भोपाल। यहां का बड़ा तालाब एक हजार साल पुराना है। यह आधुनिक युग में तालाब बांध निर्माण का सबसे अच्छा उदाहरण है।
तालाब को साफ रखने की अच्छी तकनीक
उन्होंने नीर नवजीवन परियोजना का प्रोजक्ट तैयार करने वाली कक्षा 12वीं की छात्रा ऐशना अग्रवाल की तारीफ भी की। उन्होंने कहा, ऐशना अग्रवाल का नवाचार बहुत अच्छा है। आने वाले समय में इससे और लोग प्रेरणा लेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि बच्ची ने तालाब को साफ-स्वच्छ रखने की अच्छी तकनीक निकाली है, यह अलग तरह की विधा है। इसमें पौधे पानी को शुद्ध करेंगे। आज ऐसी तकनीक की बहुत जरुरत है। पानी अपने आप शुद्ध होगा। लागत में दिमाग नहीं लगाना पड़ेगा। बहुत बेहतरीन नवाचार है। आने वाले समय में इसमें और परिवर्तन आएगा।
14 जुलाई को इंदौर बनाएगा रिकॉर्ड, 12 घंटे में लगाए जाएंगे 11 लाख पेड़