जबलपुर। गुरमीत सिंह संधावालिया MP High Court के नए चीफ जस्टिस होंगे। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम (MP News) ने इसका आदेश जारी किया है। इससे पहले वे पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में भी जस्टिस का पद संभाल चुके हैं।

नौरादेवी अभयारण्य में गड़बड़ियों का अंबार, वन विभाग ने टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर से मांगा जवाब

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम (MP News) की ओर से पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के जस्टिस संधावालिया को एमपी हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त करने की सिफारिश की गई थी। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम ने प्रस्ताव भेजा।

जिसमें कहा गया, ‘पंजाब और हरियाणा राज्यों के लिए उच्च न्यायालय देश के सबसे बड़े उच्च न्यायालयों में से एक है। इसलिए, पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के वरिष्ठतम न्यायाधीश को मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करना उचित होगा। इसलिए कॉलेजियम न्यायमूर्ति जीएस संधावालिया को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश करता है।’

सीएम मोहन यादव ने भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के विधायकों के साथ की बैठक, जिलों के कलेक्टर और एसपी भी हुए शामिल

पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में थे जज 

संधावालिया (Gurmeet Singh Sandhawalia) को सितंबर 2011 में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट का एडिशनल (कार्यवाहक) जज बनाया गया था। इसके करीब ढाई साल बाद जनवरी 2014 में वो स्थायी जज बन गए थे।

पंजाब-हरियाणा और बिहार हाईकोर्ट के जज रह चुके हैं पिता

मध्यप्रदेश के नए चीफ जस्टिस गुरमीत सिंह संधावालिया (Gurmeet Singh Sandhawalia) कानूनी परिवार से हैं। उनके पिता पंजाब-हरियाणा और बिहार के हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश के पद पर रह चुके हैं। संधावालिया का जन्म 1 नवंबर 1965 को पंजाब में हुआ था। उन्होंने साल 1986 में डीएवी कॉलेज से बीए (हॉनर्स) किया। इसके बाद साल 1989 में पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से एलएलबी की डिग्री ली।