रायपुर। राज्य में नक्सलवाद (Chhattisgarh) के खात्मे के लिए चलाए जा रहे एंटी नक्सल अभियान को बड़ी सफलता मिली है। गुरुवार को सुकमा जिले में एक लाख के इनामी नक्सली, सोड़ी पोज्जा गिरफ्तार किया गया है। जिला बल एवं डीआरजी के संयुक्त अभियान में नक्सली को दबोचा है। उसके पास से एक टिफिन बम और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है।
सीएम साय की अध्यक्षता में होगी यूनिफाइड कमांड की बैठक, तैयार होगी आगे की रणनीति
एंटापाल के जंगलों में छिपे होने की मिली थी सूचना
बता दें कि सुकमा में पुलिस का एंटी नक्सल ऑपरेशन (Chhattisgarh) चल रहा है। जिसके तहत सूचना मिली थी कि एंटापाल के जंगलों में एक लाख रुपये का इनामी नक्सली मिलिशिया कमांडर सोड़ी पिज्जा छिपा हुआ है। इसके बाद पुलिस ने सोडी पिज्जा को गिरफ्तार किया। बता दें कि नक्सली सोड़ी एंटापाल थाना के अंतर्गत आने वाले चिंतागुफा का रहने वाला है। पकड़े गए नक्सली सोड़ी पिज्जा ने पूछताछ में बताया कि बड़े नक्सली कमांडरों के कहने पर पुलिस को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से एक टिफिन आईईडी और अन्य विस्फोटक सामग्री अपने पास रखा था। उनका प्लान एंटी नक्सल अभियान पर निकली सुरक्षाबलों की टीम को निशाना बनाना था।
वहीं, दूसरी तरफ आज पुलिस ने जनताना सरकार के अध्यक्ष समेत सात नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए नक्सलियों पर एक-एक लाख रुपए का ईनाम भी घोषित है। बता दें कि सूचना मिलने पर भैरमगढ़ के केशकुतुल सुराखाड़ा तुरेनार इलाके में पुलिस ने घेराबंदी की। उसके बाद 7 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल पुलिस ने सभी नक्सलियों को कोर्ट में पेश किया गया।
जेपी नड्डा से मिलने दिल्ली जाएंगे सीएम साय, कैबिनेट विस्तार की अटकलें तेज
नक्सलवाद के खिलाफ सख्त सरकार
नक्सलवाल के खिलाफ राज्य की साय सरकार ने कड़े कदम उठाए हैं। सीएम विष्णुदेव ने सुरक्षाबलों को राज्य से नक्सलवाद के खात्मे के लिए बड़े से बड़ा एक्शन लेने का निर्देश दिया है। यही वजह है कि इस साल के अभी केवल 6 महीने ही हुए हैं और सुरक्षाबलों ने करीब डेढ़ सौ नक्सलियों को मौत के घाट उतार दिया है। वहीं सैंकड़ों नक्सलियों को आत्मसमर्पण करने पर मजबूर कर दिया है।