रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कैबिनेट विस्तार की खबरों के बीच सीएम विष्णुदेव साय एक बार फिर दिल्ली जा सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री कल यानी शुक्रवार को दिल्ली रवाना होंगे, जहां वो बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। कहा जा रहा है कि वो इस दफा अपने साथ कैबिनेट में शामिल होने वाले संभावित नामों की लिस्ट लेकर जा रहे हैं। जिन पर हाईकमान से अंतिम मुहर लगवाकर ही वो वापस लौटेंगे।
कैबिनेट विस्तार की खबरों के बीच पीएम मोदी से मिले सीएम साय, जल्द कर सकते हैं बड़ा ऐलान
कार्यक्रम हुआ तय
सूत्रों के मुताबिक सीएम साय (Chhattisgarh) कल खासतौर पर जेपी नड्डा से ही मुलाकात करने दिल्ली जा रहे हैं। तय हुए कार्यक्रम के मुताबिक सीएम सुबह 11 बजे तक दिल्ली पहुंच जाएंगे। जहां वो दोपहर तक पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। दोनों के बीच दोपहर को बैठक होगी। संभावना है कि सीएम साय इस बैठक के तुरंत बाद देर शाम वो राजधानी रायपुर लौट आएंगे। सियासी जानकारों के मुताबिक इस बार जब वो दिल्ली से लौटेंगे तो उनका हाथ में वो मंत्रियों की सूची होगी जो कैबिनेट विस्तार के तहत शामिल होने वाले हैं।
1 जुलाई से लागू होने जा रहे तीन नए कानून, जानें क्या-क्या होगा बदलाव
इससे पहले नहीं हो सकी थी मुलाकात
बता दें कि दो दिन पहले यानी मंगलवार को ही सीएम विष्णुदेव दिल्ली गए थे। जहां उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इस दौरान उनके बीच राज्य सरकार के कामकाज और कैबिनेट के विस्तार पर बातचीत हुई थी। सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी और अमित शाह की ओर से कैबिनेट विस्तार को मंजूरी मिल गई है। बस अब पार्टी अध्य़क्ष जेपी नड्डा की स्वीकृति बाकी है।
इससे पहले अपने दिल्ली दौरे के दौरान पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह से मिलने के बाद बाद सीएम साय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मिलने वाले थे। लेकिन में सीएम साय जेपी नड्डा से मिलने वाले थे। लेकिन लोकसभा स्पीकर के चुनाव समेत अन्य राजनीतिक व्यवस्तताओं में बिजी होने के चलते नड्डा से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई।