भोपाल। प्रदेश के छतरपुर में थाने पर पथराव के आरोप में कांग्रेस नेता हाजी शहजाद के घर बुलडोजर चलाने की घटना को लेकर कांग्रेस ने 5 सदस्यीय समिति का गठन किया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश पर गठित  ये समिति छतरपुर पहुंचकर घटना की रिपोर्ट तैयार करेगी। जिसको पीसीसी को सौंपा जाएगा।(Chhatarpur incident)

कमेटी में ये नेता शामिल

पीसीसी चीफ के निर्देश पर बनाई गई इस कमेटी में कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया, विधायक आरिफ मसूद, केके मिश्रा,जेपी धनोपिया, शेख अलीम को शामिल किया गया है।(Chhatarpur incident)

थाने पर पथराव के बाद प्रशासन ने की थी कार्रवाई

बता दें कि, छतरपुर में समुदाय विशेष के लोगों द्वारा थाने पर पथराव किया गया था। जिसके बाद प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए एक आरोपी के आलीशान मकान को जमींदोज कर दिया था। प्रशासन की इस कड़ी कार्रवाई के बाद से सियासत गरमाई हुई है। इसी को ले कर अब कांग्रेस ने कमेटी का गठन किया है जो छतरपुर जाकर स्थिति की जानकारी लेकर आलाकमान को रिपोर्ट सौंपेगी।(Chhatarpur incident)

बच्चे की जान की दुहाई देते रहे माता-पिता, फिर भी देर से अस्पताल पहुंचे डॉक्टर

लगातार एक्टिव मोड पर है कांग्रेस

प्रदेश में कांग्रेस लगातार मुखर बनी हुई है। इसको लेकर महिला कांग्रेस नारी न्याय आंदोलन के माध्यम से आवाज उठाएगी। इसको लेकर भोपाल में 28 अगस्त को रोशनपुरा पर आंदोलन किया जाएगा। इस आंदोलन की शुरुआत 29 जुलाई को दिल्ली में महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की थी। अब दूसरे चरण में मध्य प्रदेश में महिला कांग्रेस नारी न्याय आंदोलन करेगी। इस दौरान महिला कांग्रेस राजभवन का घेराव भी करेगी। महिलाओं के साथ हो रहे अन्याय और महिलाओं से जुड़े कई मुद्दों को लेकर पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा।