कांकेर। जिले में शामिल ग्रामीण क्षेत्रों में प्राकृतिक आपदा का नजारा देखने को मिला जहां तेज आंधी तूफान के साथ बारिश ने जमकर अपना कहर बरपाते हुए ग्रामीणों के रोजमर्रा की जिंदगी में काफी उथल-पुथल मचा दी। Heavy rain Chhattisgarh
बता दें कि कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर से लगभग 18 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत सोरगा, टेंगनी, व खोड़ ग्राम पंचायत क्षेत्र में मौसम की बदलता मिजाज के साथ प्रकृति ने अपना रौद्र रूप दिखाते हुए तेज आंधी व बरसात के साथ जमकर कहर बरपाया जिसमें यहां रहने वाले ग्राम वासियों के घरो के छत, दिवाल व घरेलू सामान जिनमें अनाज भी शामिल थे उन्हें तो नुकसान पहुंचाया ही साथ ही उनके फसल, घर में बंधे पशुओं से लेकर आस पास के पर्यावरण संरक्षण कहे जाने वाले पेड़ पौधों को भी नहीं छोड़ा।Heavy rain Chhattisgarh
इस भयंकर चक्रवाती रुप वाली आपदा से पेड़ पौधे धराशायी हो गए जिनकी वजह से ग्रामीण क्षेत्र में आवागमन तक बाधित हो गया साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के तार टूटने के साथ साथ खंभे भी क्षतिग्रस्त हो गये हैं, जिसकी वजह से इन क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से ठप्प हो गई। जिसका प्रभाव अस्पतालों में भी देखने को मिला।Heavy rain Chhattisgarh
इस प्राकृतिक आपदा के बाद कोई जिम्मेदार जनप्रतिनिधि इनसे मिलकर इनका हाल चाल तक लेने नहीं पहुंचे थे। ग्रामवासी खुद ही एक दूसरे की सहायता मे जुटे हुए थे यहां तक की आवागमन में अवरोध उत्पन्न करने वाले पेड़ पौधों को भी खुद ही सुचारू करने में लगे रहे।Heavy rain Chhattisgarh
40 से भी ज्यादा घरों में हुआ नुकसान
नुकसान हुआ है साथी मेरे घर में जो पशु बंधे हुए थे वह भी दब गए थे हम लोगों ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई है। ग्राम पंचायत सोरगा के सरपंच ने बताया कि यहां पर जो आंधी तूफान आई थी जिसकी वजह से लगभग 40 से भी ज्यादा घरों में नुकसान हुआ है जिसमें कई लोगों के घर में तो पानी तक भर गया था कितने लोगों के घर के सेट उड़ गए अनाज नुकसान हो गया जानवरों को भी काफी नुकसान हुआ है यह जो आपदा आई हुई थी इसको लेकर हम अपना पंचायत के तरफ से शासन द्वारा प्रदान की जाने वाली मुआवजे राशि को इनको दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे।Heavy rain Chhattisgarh
ग्राम पंचायत टेंगनी के सरपंच ने बताया कि गांव में जो प्राकृतिक आपदा के तहत जो आंधी तूफान आया है उसमें हमारे गांव में बहुत क्षतिपूर्ति के तहत टूट पाट से लेकर मकान का टूटना साथ ही बकरियों का भी बना घटित हुआ है जिसके मुआवजे को दिलाने का प्रयास करेंगे
आंधी तूफान आया तेज बारिश बारिश के साथ बहुत घरों में नुकसान हुआ है 2 दिन में जांच करके दिया जाएगा जिसकी जानकारी तहसीलदार को भी दे दी गई है मेरे द्वारा प्रकरण तैयार किया जा रहा है इस मामले में और जो भी मुआवजा होगा वो इनको दिया जाएगा।Heavy rain Chhattisgarh
—अंजना खलखो, पटवारी