भोपाल। छिंदवाडा के अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव (By-election) को लेकर कांग्रेस और बीजेपी पूरी तरह से एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं। कांग्रेस की तरफ से पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी छिंदवाड़ा में पार्टी पदाधिकारियों के साथ कई बैठकें की और चुनावी रणनीति बनाई। तो वहीं अब प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी शनिवार को अमरवाड़ा दौरे पर रहेंगे। जहां मुख्यमंत्री बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह के समर्थन में सिंगोड़ी और हर्रई में जनसभा को संबोधित करेंगे।
कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे सीएम
बता दें कि, शनिवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव भोपाल से रवाना होकर जबलपुर पहुंचेंगे। उसके बाद जबलपुर से बालाघाट जाएंगे। जहां पर दोपहर में आउट ऑफ टर्न प्रमोशन के कार्यक्रम में शामिल होंगे। उसके बाद बालाघाट में ही किसान सम्मेलन और आभार समारोह में भाग लेंगे। डॉ मोहन यादव उसके बाद बालाघाट से छिंदवाड़ा के सिंगोड़ी पहुंचे और जनसभा को संबोधित करेंगे। (By-election)
बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में करेंगे जनसभा
डॉ. मोहन यादव इस दौरान प्रबुद्ध जनों से भी मुलाकात करेंगे। उसके बाद हर्रई में भी प्रत्याशी कमलेश शाह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान सीएम मोहन यादव अमरवाड़ा की जनता से बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील करेंगे।
29 जून से दो दिवसीय भोपाल दौरे पर कांग्रेस की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी
2 जुलाई को पूर्व सीएम कमलनाथ भी जाएंगे अमरवाड़ा
अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि अमरवाड़ा सीट छिंदवाड़ा जिले में आती है। छिंदवाड़ा को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का गढ़ माना जाता है। हालांकि इस बार के लोकसभा चुनाव में कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को हार का सामना करना पड़ा है। इसलिए कमलनाथ भी अमरवाड़ा उपचुनाव को लेकर सक्रिय हैं। पूर्व मुख्यमंत्री एक जुलाई को मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन सदन की कार्यवाही में शामिल होंगे। जबकि दो जुलाई को विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होने के बाद वो छिंदवाड़ा जाएंगे। जहां वो 4 जुलाई तक रहेंगे। इन दिनों में कमलनाथ आंचलकुंड, हर्रई, बटकाखापा, अमरवाड़ा और छिंदी में चुनावी सभाओं में शामिल होंगे।