रायपुर। बीजेपी के कद्दावर नेता और हाल ही में रायपुर लोकसभा से सांसद चुने गए बृजमोहन अग्रवाल ने प्रदेश के शिक्षामंत्री पद (Brijmohan Agarwal resignation)से इस्तीफा दे दिया है। साय कैबिनेट की बैठक में ही बृजमोहन अग्रवाल ने अपना इस्तीफा सीएम को सौंपा। जिसके बाद कैबिनेट ने उन्हें विदाई दी।
दो दिन पहले ही विधायक पद से दिया था इस्तीफा
बता दें कि 8 बार के विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने दो दिन पहले ही विधानसभा की सदस्यता छोड़ी थी। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के घर जाकर उनको अपना इस्ताफा (Brijmohan Agarwal resignation) सौंपा था। इस दौरान उनके साथ कई विधायक और बड़ी संख्या में समर्थक भी मौजूद रहे थे।
मेरे लिए यह एक भावुक क्षण
इस्तीफा देने के बाद सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मीडिया से भी बातचीत की थी। उन्होंने कहा था कि, मेरे लिए यह एक भावुक क्षण है और मैंने बड़े भावुक मन से इस्तीफा दिया है। केंद्रीय नेतृत्व ने मुझे देश के सदन में सांसद के रूप में भेजा है। मैं मेरे समर्थकों को कहना चाहता हूं कि, मैं पहले की तरह आपका मोहन बना रहूंगा।
बिना अनुमति के मंत्रियों से नहीं मिल सकेंगे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी
डहरिया अपना ऑफर और सम्मान अपने पास रखें
वहीं पूर्व मंत्री शिव डहरिया के ऑफर को लेकर बृजमोहन अग्रवाल ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने वो अपना ऑफर और सम्मान अपने पास रखें। दरअसल पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने अग्रवाल को कांग्रेस में आने का ऑफर और सम्मान देने को कहा था। जिसपर बृजमोहर अग्रवाल ने प्रतिक्रिया दी।