Highlights

  • टारगेट पर फर्स्ट टाइम वोर्टस
  • यूथ से निकलेगा जीत का रास्‍ता
  • ‘नमो नव मतदाता’ सम्मेलन पर फोकस
  • विकसित भारत संकल्‍प यात्रा से कनेक्‍ट

 

भोपाल, मनोज राठौर । मध्‍यप्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने यूथ प्‍लान (Youth Plan) तैयार कर उसपर काम करना शुरू कर दिया है. इस प्‍लान के तहत BJP के का फोकस फर्स्‍ट टाइम वोटर्स हैं. इसके लिए युवा मोर्चा ने हर विधानसभा में कार्यक्रम प्‍लान किए गए हैं। साथ ही विकसित भारत संकल्‍प यात्रा से यूथ को कनेक्‍ट किया जा रहा.

18 से 23 साल तक के युवाओं तक पहुंचने की तैयारी

बीजेपी युवा मोर्चा देश भर में पहली बार मतदाता ( First Time Voters ) बने 18 से 23 साल के युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए अभियान चला रहा है। इसके लिए नव मतदाता सम्मेलन, घर-घर जाकर संवाद, महाविद्यालयों के बाहर पंजीकरण शिविर लगाने के कार्य किए जा रहे हैं। 12 जनवरी से प्रदेश भर में युवा मतदाता, भारत का भाग्य विधायता-वाद विवाद प्रतियोगिता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है .

हर विधानसभा में 2 नमो नव मतदाता सम्‍मेलन का आयोजन

बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष वैभव पवार ने कहा कि देशभर के एक करोड़ और मध्यप्रदेश के करीब 10 लाख नवमतदाताओं को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। युवा मोर्चा द्वारा नव मतदाताओं को जोड़ने के लिए चलाए जा रहे अभियानों में शामिल होने वाले नव मतदाताओं को मिस्डकॉल के जरिए नव मतदाता सम्मेलन के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है।

25 जनवरी को पीएम मोदी ने वर्चुअल नव मतदाता को किया संबोधित

25 जनवरी को नवमतदाताओं के महा सम्मेलन दो स्थानों पर आयोजित किए गए। एक सम्मेलन चेन्नई और दूसरा लखनऊ में आयोजित किया।

 

विकसित भारत संकल्‍प यात्रा में युवाओं को एंबेसडर बनाया जा रहा

एक जनवरी से नव मतदाताओं को लेकर अलग-अलग तरह के आयोजनों के लिए बीजेपी युवा मोर्चा नव मतदाताओं को विकसित भारत एंबेसडर बना रहा है। मोर्चा के कार्यक्रमों में शामिल होने वाले नव मतदाताओं को नमो एप डाउनलोड कराकर विकसित भारत एंबेसडर बनाया जा रहा है।

 

प्रदेश के 5 लाख फर्स्‍ट टाइम वोटर के लिए 460 सम्‍मेलन होंगे

बीजेपी का यूथ वाला प्‍लान विधानसभा चुनाव में सफल रहा था। अब बीजेपी फिर इस चुनाव को लोकसभा चुनाव में अपना रही है। बीजेपी को फिर भरोसा है कि उसका ये प्‍लान लोकसभा की सभी 29 सीटे दिलायेगा।