Coal India Indore Marathon 2024 : दुनिया में इंदौर की पहचान क्लीनेस्ट सिटी (Cleanest city of India ) के नाम से है और बहुत जल्द दुनिया में इंदौर की पहचान फिटनेस सिटी के नाम से होगी, यह कहना है मशहूर फिल्म अभिनेता सोनू सूद का. दरअसल सोनू सूद कोल इंडिया मैराथन दौड़ में शामिल होने के लिए इंदौर पहुंचे थे, जहां उनका फैन्स ने जोरो शोरों से स्वागत किया ।
इंदौर आने पर सोनू सूद बोले ‘मैं यहां अक्सर आता रहता हूं, यह मेरा घर है और यहां हर गली मोहल्ले का रास्ता मुझे पता है.’
Cleanest City इंदौर पहुंचे अभिनेता सोनू सूद, मैराथन दौड़ में हुए शामिल
बोले ‘इंदौर मैं अक्सर आता रहता हूं, यहां की हर गली मोहल्ले का रास्ता पता है’@SonuSood @IndoreCollector #BSTV #Marathon #Indore #IndoreNews #SonuSood #MP #MPNews #MadhyaPradesh #LatestNews pic.twitter.com/qDAPwHw5pD
— BSTV MP-CG (@BSTVdigital) February 4, 2024
यह भी पढ़े :- 24 के लोकसभा चुनाव के लिए ये है BJP का यूथ प्लान, 18 से 23 साल तक के युवाओं तक पहुंचने की तैयारी
20 हजार से ज्यादा लोग मैराथन दौड़ में हुए शामिल
20 हजार से ज्यादा रनर दौड़ में शामिल हुए. सुबह 5 बजे से शुरु होकर 11 बजे तक मैराथन दौड़ इंदौर के अलग-अलग चार स्थानों से शुरू होकर नेहरू स्टेडियम पर समाप्त हुई .
ट्रैफिक रूल्स एंड सेव योर सेल्फ थीम पर आयोजित मैराथन दौड़
मैराथन के आयोजन से ट्रैफिक रूल्स को फॉलो करने का संदेश दिया गया .