भोपाल। राजधानी का बड़ा तालाब अब पर्यटकों को आकर्षित करेगा। ये इसलिए हो सकेगा क्योंकि आज से झील में शिकारे (Bhopal news) तैरेंगे। श्रीनगर की डल झील की तर्ज पर बड़ा तालाब में शुरू किए जा रहे शिकारे के संचालन का शुभारंभ शुक्रवार को महापौर मालती राय करेंगी।

प्रदूषण मुक्त और पर्यटन की बेहतरी के लिए नई शुरुआत

महापौर ने बताया कि ऐतिहासिक बड़ी झील को प्रदूषण मुक्त (Bhopal news) रखने और नागरिकों को पर्यटन की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के मकसद से यह नई शुरूआत की गई है। क्रूज का संचालन बंद हो जाने से शिकारे चलाने का निर्णय लिया गया है।

12 सितंबर को एनजीटी ने लगाई थी रोक

दरअसल, 10 महीने पहले बड़ा तालाब, नर्मदा समेत प्रदेश के किसी भी वाटर बाडीज में क्रूज और मोटर बोट के संचालन पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने रोक लगा दी थी। एनजीटी ने इसे अवैध गतिविधि ठहराते हुए बड़ा तालाब में क्रूज का संचालन बंद करने के आदेश दिए थे। आदेश में कहा गया था कि डीजल और डीजल इंजन से निकलने वाले उत्सर्जन को इंसानों समेत जलीय जीवों के लिए खतरा है, क्योंकि इससे उत्सर्जित सल्फर और नाइट्रोजन ऑक्साइड पानी को एसिडिक बना देता है। जो इंसानों और जलीय जीवों के लिए कैंसरकारी है।

जब अग्निकांड हुआ, तब सियासत के ‘पॉवर सेंटर’ के सीसीटीवी बंद थे!

पर्यटकों का रुझान बढ़ा तो और भी शिकारें होंगे संचालित

इसके बाद से ही बड़ा तालाब में लेक प्रिंसेस क्रूज और जलपरी मोटरबोट बंद कर दी गई थी। जिसके बाद से पर्यटन विकास निगम ने क्रूज और जलपरी के साथ करीब 20 मोटर बोट का संचालन भी नहीं किया। अब शिकारा चलने की खबर सुनकर लोग काफी खुश हैं। इतना ही नहीं वहीं बताया गया कि अगर पर्यटकों का रुझान बढ़ा तो नगर निगम के द्वारा और भी शिकारे संचालित करना शुरू करेगा।