देश में नए कानून लागू होने के बाद पुलिस लोगों को जागरूक कर रही है। वहीं बैतूल जिले में पहले ही दिन नए कानून की धज्जियां भी उड़ती नजर आईं। जहां एक रेप पीड़िता केस दर्ज कराने के लिए थाने में इंतजार कर रही थी, तो वहीं बैतूल पुलिस ढोल की थाप पर नाच रही थी। पीड़िता की शिकायत महज़ इसलिए दर्ज नहीं हुई क्योंकि टीआई समेत पूरा स्टाफ सड़क पर डांस में मस्त था।(Betul news)
सुबह से शाम तक बैठी रही महिला
दरअसल, मुलताई थाने में सोमवार के दिन एक विधवा महिला खुद के साथ हुई ज्यादती की एफआईआर दर्ज कराने पहुंची थी। जिसमें महिला का आरोप था कि उसको शादी का झांसा देकर एक शख्स ने उसका शारीरिक शोषण किया और अब शादी करने से इनकार कर दिया। अपनी शिकायत को लेकर महिला थाने में सुबह से शाम तक बैठी रही लेकिन थाने का पूरा स्टाफ नदारद था।(Betul news)
नक्सलियों के कोर इलाके में घुसे सुरक्षाबल, दोनों के बीच मुठभेड़ जारी
‘एफआईआर क्यों नहीं हुई, जांच करेंगे’
जानकारी के मुताबिक सोमवार को मुलताई के SDOP एसपी सिंह रिटायर हुए थे जिसको लेकर मुलताई थाने में उनकी विदाई पार्टी थी। इस दौरान एसडीओपी को घोड़ी पर बैठाकर ढोल नगाड़ों के साथ पूरे शहर में घुमाया गया। इस दौरान थाने के टीआई राजेश सातनकर समेत पूरा स्टाफ वर्दी पहने सड़कों पर डांस करता दिखाई दिया। इतना ही नहीं सबसे पहले टीआई ने डांस की शुरुआत की और इसके बाद स्टाफ डांस में शामिल हुआ।मामले पर जिले के एसपी ने भी प्रतिक्रिया दी। एसपी के मुताबिक पीड़िता को थाने में अटेंड किया गया है लेकिन एफआईआर क्यों नहीं हुई इसकी भी जांच करेंगे।(Betul news)