उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक सत्संग के दौरान भगदड़ मचने से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हैं। हालांकि, मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। घटना के बाद से पुलिस प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए दो मंत्रियों, डीजीपी और मुख्य सचिव को घटनास्थल पर भेजा है। (Accident in Hathras)
आशीर्वाद लेने की वजह से मची भगदड़
बता दें कि, हाथरस के फुलरई मुगलगढ़ी में सत्संग का आयोजन हुआ था। साकार नारायण विश्वत हरी भोले बाबा का यह सत्संरग बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि प्रवचन ख़त्म करने बाद बाबा के पैर छूने और आशीर्वाद लेने की वजह से भगदड़ मची।(Accident in Hathras)
पीएम मोदी ने जताया दुख
वहीं, लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने कहा- चर्चा के बीच मुझे अभी एक दुखद खबर मिली है। उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक कार्यक्रम में भगदड़ मचने से कई लोगों की दुखद मृत्यु हो गई । उन्होंने कहा कि मैं मृतकों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।(Accident in Hathras)
सीएम योगी ने घटना की जांच के दिए आदेश
हाथरस की दुर्घटना पर मुख्यमंत्री ने दुःख जताते हुए गहन जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने मृतकों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने के निर्देश भी दिए हैं।इसके साथ ही कार्यक्रम आयोजकों के खिलाफ एफआईआर करने और घायलों के समुचित इलाज के सख्त निर्देश दिए हैं।(Accident in Hathras)
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुख जताया
सीएम मोहन यादव ने हादसे पर दुख जताया, उन्होंने कहा कि ईश्वर दिवंगतों की पुण्य आत्मा को मोक्ष प्रदान करें। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। साथ ही सीएम मोहन यादव ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।(Accident in Hathras)
”आज का भारत घर में घुसकर मारता है”, संसद में बोले प्रधानमंत्री मोदी
प्रभु परिजनों को दुख सहने की शक्ति दे- सीएम साय
हाथरस की घटना पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने भी ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई दुर्घटना हृदय विदारक है। दिवंगत हुए लोगों को विनम्र श्रद्धांजलि। परिजनों को प्रभु यह दुःख सहने की शक्ति दें। हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।