लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देने के लिए जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा (PM in loksabha) में पहुंचे। तो एनडीए के सांसदों ने मोदी-मोदी के नारों से उनका स्वागत किया। उसके बाद जैसे ही पीएम बोलने के लिए खड़े हुए तो विपक्ष ने हंगामा कर दिया। हालांकि पीएम मोदी ने अपना संबोधन जारी रखा। स्पीकर ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों को फटकार लगाते हुए कहा कि ये कोई तरीका नहीं है। हालांकि, इसके बावजूद भी विपक्षी सासंदों का हंगामा जारी रहा।
‘जनता ने 10 साल की सरकार का ट्रैक रिकॉर्ड देखा है’
पीएम मोदी ने धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि जनता ने हमारी 10 साल की सरकार का ट्रैक रिकॉर्ड देखा है। हमने जनसेवा ही ईश्वर सेवा को मंत्र बनाकर काम किया। देश में हमारी भ्रष्टाचार को लेकर जो जीरो टॉलरेंस नीति है, उसके लिए जनता ने आशीर्वाद दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि आज विश्व में भारत का गौरव हो रहा है, दुनिया में भारत की साख बढ़ी है।(PM in loksabha)
‘आज सर्वाधिक कोल प्रोडक्शन हो रहा है’
इस दौरान पीएम मोदी ने पूर्व की कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वो एक जमाना था जब कोयला घोटाले में बड़े बड़ों के हाथ काले हो चुके थे। आज सर्वाधिक कोल प्रॉडक्शन हो रहा है। आज देश कह रहा है भारत कुछ भी कर सकता है। वो एक साल था 2014 के पहले फोन बैंकिंग कर घोटाले किए जा रहे थे, 2014 के बाद नीतियों में परिवर्तन, निर्णयों में गति, निष्ठा के बल पर आज दुनिया की अच्छी बैंकों में भारत की बैंकों का स्थान बन गया है।
थाने में इंतजार करती रही पीड़िता, सड़क पर ढोल की थाप पर थिरकते रहे टीआई साहब
‘आज का हिंदुस्तान घर में घुसकर मारता है’
उन्होंने आगे कहा कि 2014 के पहले वो भी एक वक्त था जब आतंकी जहां चाहें और जब चाहें हमला कर सकते थे, निर्दोष लोग मारे जाते थे और सरकारें चुपचाप बैठी रहती थीं। आज 2014 के बाद का हिंदुस्तान घर में घुस कर मारता है। सर्जिकल और एयर स्ट्राइक करता है।