Interesting Facts About Cricket : चाय के बाद यदि भारतीयों को किसी चीज से सबसे ज्यादा लगाव है तो वह है क्रिकेट. इस बात का अंदाजा आप सिर्फ इस बात से लगा सकते हैं कि बच्चे बचपन से ही तुतलाती आवाज में क्रिकेटरों के नाम लेने लगते हैं. आज हम आपको क्रिकेट से जुड़े कुछ रोचक तथ्य बताएंगे.

क्रिकेट की उत्पत्ति

क्रिकेट की उत्पत्ति इंग्लैंड England में हुई थी. इसकी शुरुआत 16 शताब्दी में हुई. इसके आविष्कारक अंग्रेजों को माना जाता है. अंग्रेज जहां भी गए क्रिकेट को अपने साथ ले गए. क्रिकेट की आधिकारिक शुरुआत 1815 में सूसेक्स Sussex के एक काउंटी क्लब से हुई. इसके बाद 1839 में इसका विस्तार किया गया. 1846 में ऑल इंग्लैंड इलेवन में पहली बार फर्स्ट क्लास क्रिकेट के रूप में इसकी शुरुआत हुई.

यह भी पढे़ :-सदन में गूंजा नर्मदा, किसानों का मुद्दा, मोहन सरकार ने लिया बड़ा फैसला

पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच

1844 में सबसे पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच (first international cricket ) संयुक्त राज्य अमेरीका (USA) और कनाडा (Canada) के बीच खेला गया . विकीपीडिया के अनुसार यह मैच New Jersey में खेला गया।

भारत में क्रिकेट

भारत में क्रिकेट 18 वीं सदी आया.यह यूरोपीय व्यापारी नाविकों द्वारा लाया गया. भारत में पहला क्रिकेट क्लब 1792 में कलकत्ता में स्थापित किया गया. परन्तु राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने अपना पहला मैच लॉर्ड्स में 25 जून 1932 को खेला.

यह भी पढे़ :-आसमान छू रहे लहसुन के दाम, कब तक है कम होने का अनुमान ?

रवि शास्त्री एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले पहले क्रिकेटर हैं.

टेस्ट बुक में छपे आर्टिकल के अनुसार रवि शास्त्री प्रथम श्रेणी क्रिकेट में लगातार छह छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ थे। 1985 में बंबई Mumbai और बड़ौदा Baroda के बीच रणजी ट्रॉफी मैच में एक ओवर में 6 छक्के लगाए। इसी मैच में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक भी बनाया।

यह भी पढे़ :-राज्यसभा में MP-BJP का दबदबा, 4 उम्मीदवारों का ऐलान

यह भी पढे़ :- इम्पेक्ट प्लेयर बनकर खेलेंगे ऋषभ पंत, कप्तानी और विकेट कीपिंग अभी तय नहीं