नर्मदा नदी के मार्ग में नहीं मिलेगी गंदगी, 2 साल की कार्ययोजना में टारगेट होगा पूरा, विपक्ष ने लगाया झूठ बोलने का आरोप

भोपाल, मनोज राठौर। मध्य प्रदेश विधानसभा बजट सत्र के छठवें दिन सदन में नर्मदा में गंदा पानी मिलाने और किसानों का मुद्दा गुंजा इन दोनों मुद्दे पर विपक्ष ने जमकर हंगामा भी किया। हालांकि मोहन सरकार ने नर्मदा के मामले में बड़ा फैसला लेते हुए 2 साल के अंदर नर्मदा के मार्ग में कहीं से भी गंदा पानी नहीं का टारगेट रखा है।

सदन में नर्मदा नदी में गन्दा पानी मिलने पर ध्यानाकर्षण लगाया गया। कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया ने नर्मदा नदी का जल अशुद्ध होने का मुद्दा उठाया था। इस पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सदन में जबाव दिया। उन्होंने कहा कि ये कहना सही नही है कि नर्मदा नदी में गंदा पानी मिल रहा है।ग्वारीघाट बस्ती से निकलने वाले गंदे पानी कौन नर्मदा नदी में जाने से रोकने की व्यवस्था की गई है।अन्य नलो के सर्वे करवाया जा रहा है। हमारी नर्मदा मैया पर बहुत श्रद्धा है। हम नर्मदा मैया को मां मानते हैं। सीएम मोहन यादव का आज मेरे पास फोन आया कि ये केवल जबलपुर का नही बल्कि श्रद्धा का सवाल है।नर्मदा नदी ने गन्दा पानी नही मिले सरकार की प्रथमिकता है। मोहन सरकार के इस बड़े फैसले पर कैलाश विजयवर्गीय ने सदन को आश्वासन दिया कि ये तय किया जाएगा 2 वर्ष में नर्मदा नदी में प्रदेश के किसी भी हिस्से से गंदा पानी नही मिले।

सरकार मुद्दों पर बात नहीं करना चाहती

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने नर्मदा के मुद्दे पर कहा कि संसदीय मंत्री हमेशा ध्यान भटकाते हैं सरकार मुद्दों पर बात नहीं करना चाहती है मां नर्मदा को लेकर गलत तरीके से बात करते हैं असत्य जानकारी पढ़ते हैं उन्होंने यह भी कहा कि जल मिशन योजना में भ्रष्टाचार हो रहा है। इसी करप्शन से बीजेपी ने चुनाव लड़ा। वहीं किसानों के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि फसलों के नुकसान का सर्वे नहीं किया जा रहा। सरकार किसानों की तरफ ध्यान देती तो किसानों को धरना नहीं देना पड़ता। सरकार किसानों हित में काम नहीं करती।

दरअसल, कांग्रेस विधायक सुरेश राजे, भंवर सिंह शेखावत समेत कई विधायकों ने ओला पाला से नष्ट फसलों का मुहावजा नहीं मिलने का मुद्दा उठाया। कांग्रेस ने किसान आंदोलन का मुद्दा भी उठाया मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आंदोलन करने वाले पंजाब के कुछ जिलों के किसान है। जो किसी दूसरे मकसद से ऐसा कर रहे हैं। ये देश के किसान नहीं है एमपी में किसानों को 12 हजार सम्मान निधि दे रहा है।

सरकार ने भरा कर्ज

बीजेपी विधायक हरदीप सिंह डंग ने विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि किसानों के पक्ष में सरकार खड़ी हुई है कमलनाथ ने किसानों को धोखा दिया था किसान डिफाल्टर हो गए थे उनका कर्ज बीजेपी सरकार ने भरा । कांग्रेस ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया साथ ही सदन में जल जीवन मिशन के तहत सड़कों को खोदकर उन्हें दुरस्त नहीं करने और योजना में गड़बड़ी पर विपक्ष का हंगामा। कुछ कांग्रेस विधायकों ने वॉक आउट किया।

 

विपक्ष के हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही चली। छठवें दिन भी हंगाम किया। विपक्ष ने नर्मदा नदी और किसान के मुद्दे पर जमकर हंगामा किया। सत्‍ता पक्ष ने सदन में विपक्ष को मजबूती से जवाब दिया।