इंदौर। मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने इंदौर के छत्रीपुरा में दीपावली पर हुए पथराव मामले में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने उपद्रवियों को चेतावनी देते हुए कहा कि ‘कोई छेड़े तो छोड़ेंगे भी नहीं’। सीएम ने कहा कि हमने कभी किसी को डराया नहीं है। हमें कोई डराए तो यह भी हमें मंजूर नहीं है। (CM Dr. Mohan Yadav)
‘जियो और जीने दो’
दरअसल, सीएम मंगलवार को मुख्यमंत्री बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला के दीपावली मिलन समारोह में शामिल होने के लिए इंदौर गए थे। इस दौरान उन्होंने 1 नवंबर को इंदौर के छत्रीपुरा इलाके में पटाखे फोड़ने को लेकर हुए विवाद पर सीएम ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, ‘हिंदू कभी किसी को नहीं छेड़ता, लेकिन यदि कोई हिंदुओं को छेड़े तो उसे छोड़ेंगे भी नहीं। हमने कभी किसी को डराया नहीं, हमें कोई डराए यह भी हमें मंजूर नहीं। सनातन का मूल स्वभाव है जियो और जीने दो।’ (CM Dr. Mohan Yadav)
वहीं, दीपावली पर पटाखों फोड़ने को लेकर उन्होंने कहा कि खूब फोड़ो पटाखे… पटाखे की आवाज दुश्मनों के सीने पर बंदूक की गोली की तरह लग रही होंगी।
बर्दाश्त नहीं करेंगे
भोपाल से इंदौर एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा में कहा, ‘दोहराता हूं कि मध्यप्रदेश में हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं, लेकिन कोई कानून व्यवस्था को हाथ में लेगा तो सरकार बर्दाश्त नहीं करेंगे। दिवाली के दिन हिंदू समाज अगर पटाखे फोड़ता है तो कोई कैसे रोक सकता है। अगर रोकेगा तो सरकार को बर्दाश्त भी नहीं है।’
भोपाल में ED की बड़ी कार्रवाई, CA बीसी जैन के ठिकानों पर मारा छापा
बता दें कि दीपावली के एक दिन बाद यानि 1 नवंबर की दोपहर छत्रीपुरा थाने के अंतर्गत आने वाले रविदासपुरा में पटाखे फोड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। आरोप है कि दो बच्चियां पटाखे जला रही थीं, तभी सलमान और शानू वहां आए और उन्हें ऐसा करने से रोका और अपशब्द भी कहे। यहां तक उन्होंने बच्चियों की परिजनों से भी झगड़ा किया। इसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से जमकर पथराव भी हुआ।
‘कनाडा की घटना की करी निंदा’
कनाडा में हिंदू मंदिर पर हुए हमले की निंदा करते हुए सीएम ने कहा, ‘देशद्रोही लोगों ने हिंदू समाज के बीच जहर घोलने का काम किया है। विदेशी शक्तियां भी इसमें शामिल हैं। मैं देशभक्त सिख बंधुओं का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने आगे आकर इस घटना की निंदा की है।’