भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने बड़ी कार्रवाई की है। जांच एजेंसी के अफसरों ने बुधवार की सुबह यहां की अरेरा कॉलोनी स्थित चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) बीसी जैन के घर पर छापा मारा है। जांच के दौरान ईडी की टीम ने अकाउंट से जुड़े डॉक्यूमेंट्स जब्त किए हैं। जैन के अलावा उनके सहियोगियों के यहां भी जांच एजेंसी की कार्रवाई चल रही है। (Bhopal ED Raids)
Bandhavgarh Elephant Death Case : फोरेंसिक रिपोर्ट में सामने आई चौंकाने वाली वजह, कोदो बाजरा ने ली हाथियों की जान!
मकान के बाहर तैनात है कैंद्रीय पुलिस बल
जैन के अरेरा कॉलोनी स्थित 2/ 33 मकान के बाहर इस समय बड़ी संख्या में केंद्रीय बल तैनात है। हालांकि जांच एजेंसी के अधिकारी इस मामले के बारे कुछ भी कहने से बच रहे हैं। (Bhopal ED Raids)
सीएम मोहन यादव का सीहोर दौरा, बुधनी बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में करेंगे चुनाव प्रचार
हो सकता है बड़ा खुलासा
ईडी की जांच में CA और उसके सहयोगियों या फिर कंपनियों के टैक्स, ऑडिट डॉक्यूमेंट्स में गड़बड़ी का खुलासा हो सकता है। बता दें कि सीए बीसी जैन ने जैन एंड कंपनी के नाम से अपना पंजीकरण करवा रखा है। इसके साथ ही वो GST कंसल्टेंसी का भी काम भी करते हैं। सीए दिशा जैन की कंसल्टेंट्स कंपनी में पार्टनर हैं।
जानकारी के मुताबिक उनकी कंपनी 46 साल पहले रजिस्टर्ड हुई थी, जो कि टैक्सेशन, ऑडिट, फाइनेंशियल कॉर्पोरेट और मैनेजमेंट अफेयर्स के मामले हैंडल करती है। CA बीसी जैन की कंपनी का काम वर्तमान में उनके बेटे अमित जैन और उनकी सपोर्टिंग टीम संभाल रही है। बीसी जैन एंड कम्पनी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की शिकायत होने की बात भी सामने आ रही है। जिसके बाद ही ईडी ने यह कार्रवाई की है।