सीहोर। मध्यप्रदेश की दो विधानसभा सीट सीहोर की बुधनी और श्योपुर की विजयपुर पर उपचुनाव होना है, जिसे लेकर राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं। इसी क्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (बुधवार) सीहोर के दौरे पर रहेंगे। वह यहां की बुधनी विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे। सीएम डॉ. यादव दोपहर को विधानसभा के पिपलानी और शाम को छिदगांव काछी भेरूंदा में जनसभा को संबोधित करेंगे। (CM Dr. Mohan Yadav)
इससे पहले मध्यप्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा पार्टी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव के पक्ष में चुनाव प्रचार करने बुधनी पहुंचे। उन्होंने कांग्रेस के द्वारा शिवराज सिंह चौहान के सीएम पद पर रहते हुए बुधनी का विकास न करने के आरोप पर पलटवार किया। वीडी शर्मा ने कहा कि बुधनी में विकास की हर ईंट भाजपा ने लगाई है। प्रदेश में भी बीजेपी ने ही विकास की इबारत लिखी है। उन्होंने कांग्रेस नेताओं से सवाल पूछा कि 2003 से पहले बुधनी की क्या स्थिति थी? इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश की पूर्व सीएम कमलनाथ व दिग्विजय सिंह पर तंज भी कसे। (CM Dr. Mohan Yadav)
Indore MP: तुर्की में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे सांसद शंकर लालवानी, वर्ल्ड क्लाइमेट पार्लियामेंट में इंदौर मॉडल का करेंगे जिक्र
पार्टी का हर कार्यकर्ता प्रत्याशी
एमपी बीजेपी प्रमुख ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा कि बूथ की माइक्रोप्लानिंग करें और विधानसभा व लोकसभा के जैसे ही जीत दर्ज कराएं। इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता उम्मीदवार है।
शिवराज सिंह चौहान विजयपुर में करेंगे प्रचार
केंद्रीय मंत्री शिवराजसिंह चौहान आज (बुधवार) को विजयपुर विधानसभा सीट पर भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। वहीं, कांग्रेस की तरफ से सचिन पायलट यहां चुनावी सभा करेंगे। विजयपुर में भाजपा से वन मंत्री रामनिवास रावत और कांग्रेस से मुकेश मल्होत्रा मैदान में हैं। बता दें कि दोनों ही सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी, वहीं रिजल्ट 23 नवंबर को आएगा।