इंदौर। बीजेपी सांसद शंकर लालवानी तुर्की के इस्तांबुल में होने वाले वर्ल्ड क्लाइमेट पार्लियामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस विश्वस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन संयुक्त राष्ट्र संघ से जुड़ी संस्था कर रही है। इसका मुख्य उद्देश्य जलवायु परिवर्तन के प्रति वैश्विक प्रयासों को एक मंच पर लाना है। 8 से 10 नवंबर तक होने वाले इस कार्यक्रम में 42 देशों के 80 से ज्यादा सांसद शामिल होंगे।(Indore MP)

जलवायु परिवर्तन रोकने के प्रयासों को करेंगे साझा

सांसद लालवानी इस कार्यक्रम में भारत के जलवायु परिवर्तन रोकने के प्रयासों को साझा करेंगे। उन्होंने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने 2070 तक नेट कार्बन एमिशन को शून्य पर लाने का लक्ष्य रखा है। साथ ही, प्रधानमंत्री का ‘वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर’ का मंत्र पूरे विश्व के लिए एक प्रेरणा बना हुआ है।(Indore MP)

सूर्योदय योजना का भी करेंगे उल्लेख

इस मौके पर सांसद लालवानी इंदौर में लागू सूर्योदय योजना का उल्लेख करेंगे, जिसमें घरों की छतों पर लगे सोलर ग्रिड से बिजली बनाई जा रही है। इसके अलावा, इंदौर के लगातार 7 वर्षों तक स्वच्छता में नंबर एक रहने की कहानी और वेस्ट टू वेल्थ मॉडल के अंतर्गत कचरे से बसों के लिए गैस उत्पादन के उदाहरण भी साझा करेंगे।(Indore MP)

खूंखार कैदी राजेश ने शाहिद पर किया हमला, ISIS आतंकियों से तार जुड़े होने के आरोप में बंद है शाहिद

एक विशेष ब्रेकआउट सेशन में ब्राजील के सांसदों के साथ शंकर लालवानी भी शामिल होंगे। इस सत्र का उद्देश्य क्लाइमेट चेंज के लिए निवेश जुटाना और ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में भारत के प्रयासों पर चर्चा करना है। भारत और ब्राजील के बीच जलवायु परिवर्तन के लिए हुए समझौते को आगे बढ़ाने में यह सत्र महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा