इंदौर। शहर से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसमें मोबाइल से बात करने के चलते एक युवती की जान चली गई। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें एक युवती फोन पर बात करने में इतनी मशगूल हो गई कि उसका पैर फिसल गया और ऊंची बिल्डिंग से पहली मंजिल की टीन शेड पर जा गिरी। जिसके बाद जोर की आवाज सुनकर राहगीरों ने बड़ी मशक्कत के बाद उसे किसी तरह नीचे उतारकर इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।(Indore Negligence)
ऊंची बिल्डिंग से गिरी युवती
मामला शहर के विजयनगर क्षेत्र का बताया जा रहा है। डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि एक युवती ऊंची बिल्डिंग से सीधे पहली मंजिल पर लगे टिन शेड पर जा गिरी। जिसके बाद घायल अवस्था में उसे राहगीर और अन्य लोगों की मदद से नीचे उतारा गया और निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।(Indore Negligence)
मुख्य सचिव, सागर कलेक्टर और बीना सीएमओ को HC का नोटिस, जानिए क्यों ?
बताया जा रहा है कि मोबाइल पर बात करते समय अचानक से युवती का पैर फिसल गया और वह गिर गई थी। पुलिस का कहना है कि अगर और कोई कारण सामने आता है तो उसमें भी जांच पड़ताल करने के बाद कार्रवाई की जाएगी।