इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में क्राइम का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन खून, नशे का व्यापार, रेप और धमकी के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला शहर के भागीरथपुरा से सामने आया है। जहां एक युवक की धमकी से परेशान होकर 17 साल की नाबालिग युवती ने आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक उसे परेशान करने वाला युवक देवास का रहने वाला है। वह उसे फोन और सोशल मीडिया पर धमकी देता था। जिससे परेशान होकर नाबालिग ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। (Indore Crime News)
बाणगंगा पुलिस के अनुसार, घटना रविवार शाम के समय की है। युवती अपने घर पहुंची और अपने छोटे भाई को गुस्से में घर से बाहर निकालकर दरवाजा अंदर से बंद कर दिया। इसके बाद युवती ने फांसी लगा ली। कुछ समय बाद उसके भाई की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और दरवाजा तोड़कर अंदर गए, जहां युवती का सव फंदे पर लटका मिला। (Indore Crime News)
अनुराग जैन होंगे मध्यप्रदेश के 35वें मुख्य सचिव, सीएम मोहन यादव ने नाम पर जताई सहमति
देवास का रहने वाला था लड़का
मृतका के परिवार ने बताया कि नाबालिग को देवास का रहने वाला गोलू उर्फ ऋषभ वर्मा नाम का लड़का लगातार धमकी दे रहा था। वह उसे अपने रहने और शादी करने को लेकर दबाव बना रहा था। परिवार ने लड़की के मोबाइल में वो चैटिंग देखी जिसमें युवक नाबालिग को धमकी दे रहा था। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।
परिवार के अनुसार, आरोपी नाबालिग के साथ बीते दो साल से संपर्क में था। करीब छह माह पहले युवक उसे अपने साथ ले गया था। जिसे लेकर परिवार वालों ने बाणगंगा थाने में मामला भी दर्ज कराया था। बाद में लड़की को समझाकर परिजन अपने साथ लेकर आ गए थे। लेकिन इसके बाद भी गोलू उसका पीछा करना नहीं छोड़ रहा था।
आते रहे बहन के कॉल
मृतका के परिवार वालों ने बताया कि आत्महत्या करने के बाद भी गोलू की बहन के फोन से कई बार मृतका के मोबाइल पर मिस कॉल आए थे। परिवार वालों के फोन उठाने के बाद भी मोबाइल पर गोलू की बहन के कॉल आते रहे। बाद में जब परिवार ने लड़की की मौत की जानकारी दी तो कॉल करने वाली लड़की ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया। नाबालिग के परिवार में उसके माता-पिता, एक बड़ी बहन और दो छोटे भाई-बहन हैं। माता-पिता मजदूरी करते हैं। पुलिस ने नाबालिग लड़की का मोबाइल जब्त कर जांच शुरू कर दी है।