भोपाल। मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार राज्य की स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने का लगातार प्रयास कर रही है। इसी क्रम में स्कूल शिक्षा विभाग ने नि:शुल्क साइकिल प्रदाय योजना के अंतर्गत इस साल 4 लाख 50 हजार विद्यार्थियों को मुफ्त साइकिल प्रदान करने का निर्णय लिया है। इसे लेकर विभाग ने सभी जिलों के शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये हैं। (Mohan Yadav Government)

बीजेपी के लिए CM मोहन यादव ने संभाली प्रचार की कमान, कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को भी मिलेगा लाभ

योजना में कक्षा-6 एवं 9 में प्रथम प्रवेश पर पात्र विद्यार्थियों को अध्ययन सुविधा के लिये नि:शुल्क साइकिल प्रदान की जाती है। योजना में पिछले वर्ष 4 लाख 7 हजार विद्यार्थियों को नि:शुल्क साइकिल प्रदान की गई थीं। योजना में उन छात्राओं को भी लाभ दिया जायेगा, जिनके छात्रावास और शासकीय स्कूल के बीच की दूरी 2 किलोमीटर या इससे ज्यादा हो। विभागीय अधिकारियों को साइकिल की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखे जाने के लिये कहा गया है। (Mohan Yadav Government)

विद्यार्थियों ने बनाई मानव श्रृंखला

राज्य में पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर शुरू हुआ स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत 500 से ज्यादा स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने शहर में मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूक किया।

बता दें कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत राज्य के अलग-अलग स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए जन-भागीदारी और सफाई मित्रों के सहयोग से शहरी क्षेत्र में श्रमदान कर सफाई कार्य किये गये। ग्वालियर में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। खण्डवा में महापौर अमृता अमर यादव एवं अन्य जन-प्रतिनिधि सफाई कार्य में शामिल हुए। मुरैना में स्कूलों के विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी गई। मुरैना के टीएसएस स्कूल के छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनायी और सभी को स्वच्छता की आदत को अपनाने का संदेश दिया।