भोपाल। मध्यप्रदेश के सीएम डॉ.मोहन यादव ने जम्मू की  सांबा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुरजीत सिंह के समर्थन में चुनावी सभा की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और उसके सहयोगी दल नेशनल कॉन्फ्रेंस पर जमकर निशाना साधा। सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने आजादी के दौरान पंजाब का बंटवारा करने की गलती की थी। जम्मू-कश्मीर में लागू धारा 370 भी उनकी ही गलतियों का नतीजा था। (CM Dr. Mohan Yadav)

सीएम ने आगे कहा, ‘जो कहते थे कि अनुच्छेद 370 हटा तो खून की नदियां बह जाएंगी, आज वे जहां भी होंगे, देख रहे होंगे। वर्तमान में भारत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है।’ (CM Dr. Mohan Yadav)

CM मोहन यादव की बड़ी घोषणा, बोले – ‘MP में विकसित होगा केरल जैसा मेडिकल टूरिज्म, अस्पतालों में भरे जाएंगे 46 हजार पद’

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, ”जम्मू-कश्मीर के घगवाल में आज सांबा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुरजीत सिंह सलाथिया के समर्थन में आयोजित ‘विजय संकल्प सभा’ को संबोधित किया। कांग्रेस के गलत निर्णयों ने राज्य को प्रगति पथ पर आगे नहीं बढ़ने दिया। आज जम्मू-कश्मीर नव ऊर्जा के साथ नवीन ऊँचाइयों को स्पर्श करने के लिए तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चहुंमुखी प्रगति और समृद्धि के नए कीर्तिमान रचते जम्मू-कश्मीर की जनता ने तय कर लिया है कि वह प्रगति व विकास के साथ शांति, सुरक्षा और राष्ट्रवाद के लिए मतदान करेगी, कमल के फूल को अपना सम्पूर्ण आशीर्वाद देगी।”

अपने दम सरकार बनाएगी बीजेपी

सीएम ने कहा कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम कर रही है, आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी जम्मू-कश्मीर में अपने दम पर सरकार बनाएगी।

कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस पर साधा निशाना

सीएम ने नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इन दोनों दलों के लोग जो बोल रहे हैं, वही भाषा पाकिस्तान बोल रहा है। समझ नहीं आ रहा कि इन पार्टियों का रजिस्ट्रेशन और कार्यालय दिल्ली में है या फिर इस्लामाबाद में?