रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 सितंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए छत्तीसगढ़ की दूसरी रायपुर (दुर्ग)- विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे। यह ट्रेन पहले दिन रायपुर स्टेशन से उद्घाटन स्पेशल के रूप में समय-सारणी के मुताबिक चलेगी। जबकि 20 सितंबर से दुर्ग-विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस अपने नियमित समय-सारणी के मुताबिक चलेगी।(Vande Bharat Train)

सप्ताह में 6 दिन होगा संचालन

रेल मंडल के अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन नंबर 20829/20830 दुर्ग- विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस की सेवा सप्ताह में 6 दिन गुरुवार को छोड़कर दोनों तरफ से संचालित होगी। इस ट्रेन में 16 कोच शामिल हैं।(Vande Bharat Train)

नियमित समय सारिणी

ट्रेन नंबर 20829 दुर्ग- विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस नियमित रूप से 20 सितंबर से दुर्ग से सुबह 5.45 बजे रवाना होकर 6.13 बजे रायपुर पहुंचकर 6.18 पर रवाना हो जाएगी। वहीं 6.53 बजे महासमुंद पहुंचकर 6.55 बजे वहां से रवाना हो जाएगी। 7.28 बजे खरियार रोड पहुंचकर 7.30 बजे रवाना, 8.13 बजे कांटाभांजी पहुंचकर 8.15 बजे रवाना, 8.43 बजे टिटलागढ़ पहुंचकर 8.45 बजे रवाना, 8.55 बजे केसिंगा पहुंचकर 8.57 बजे रवाना, 11 बजे रायगढ़ा पहुंचकर 11.02 बजे रवाना, 12.35 बजे विजयनगरम पहुंचकर 12.37 बजे रवाना और 1.45 बजे विशाखापट्टनम स्टेशन पहुंचेगी।(Vande Bharat Train)

वहीं ट्रेन नंबर 20830 विशाखापट्टनम-दुर्ग वंदे भारत एक्सप्रेस 16 सितंबर की शाम 4.15 बजे रायपुर स्टेशन से रवाना होकर महासमुंद 4.45 बजे पहुंचकर 4.50 बजे रवाना, खरियार रोड 5.30 बजे पहुंचकर 5.35 बजे रवाना, कांटाभांजी 6.05 बजे पहुंचकर 6.15 बजे रवाना, टिटलागढ़ 6.50 बजे पहुंचकर 7.05 बजे रवाना, केसिंगा 7.20 बजे पहुंचकर 7.25 बजे रवाना, रायगढ़ा नौ बजे पहुंचकर 9.10 बजे रवाना होकर रात 12.20 बजे विशाखापट्टनम पहुंचेगी।(Vande Bharat Train)

नई वंदे भारत में कई नए फीचर्स

दरअसल, छत्तीसगढ़ को दूसरी वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिली है। यह 16 सितंबर से दुर्ग-रायपुर- विशाखापट्टनम के बीच चलेगी। नई वंदे भारत भगवा रंग के साथ चलेगी, जो नारंगी रंग की है। साथ ही पुराने मॉडल की तुलना में इसके फीचर्स में भी कई बदलाव किए गए हैं।(Vande Bharat Train)

बुधवार को ही दुर्ग पहुंच गई थी वंदे भारत चेयर कार रैक

रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक वंदे भारत चेयर कार रैक बुधवार को ही दुर्ग पहुंच गई थी। ट्रेन का ट्रायल रन भी कराया जा चुका ताकि शुभारंभ होते ही यात्रियों को लेकर दौड़ने लगे। इस ट्रेन के लिए दुर्ग के 8 टीटीई और कोच अटेंडर ट्रेनिंग के लिए रिजर्व किए गए हैं। इनमें दो महिला टीटीई होंगी। इन्हें नागपुर, बिलासपुर में ट्रेनिंग दी गई है। वर्तमान में सफेद और नीले रंग की सेमी हाईस्पीड वंदे भारत बिलासपुर-नागपुर-बिलासपुर के बीच चल रही है।(Vande Bharat Train)

लगाए गए हैं एफआरपी के मॉडिफाइड पैनल

इस ट्रेन में एफआरपी पैनल के मॉडिफाइड पैनल लगाए गए हैं। ड्राइवर का डेस्क यूनिफार्म के कलर का किया गया। ऊंचे पेंटोग्राफ लगाए गए हैं। इसी तरह अपर ट्रिम पैनल को बेहतर किया गया है। ड्राइवर के कंट्रोल पैनल में इमरजेंसी स्टाप पुश बटन को इंटरचेंज किया गया है। फायर एक्सटिंग्विशर के लिए झुका हुआ ट्रांसपेरेंट दरवाजा लगाया गया है, ताकि आसानी से दिखाई दे सके।(Vande Bharat Train)

17 सितंबर को श्रमिक सम्मेलन, पंजीकृत श्रमिकों को राशि वितरित करेंगे सीएम साय

सीटों के रंगे बदले, गद्देदार भी

इतना ही नहीं वंदे भारत ट्रेन की सीट को पहले से अधिक आरामदायक और गद्देदार बनाया गया है। वहीं एग्जिक्यूटिव कार में सीट का कलर लाल से सुनहरा नीला किया गया है। ट्रेन के वॉश बेसिन की गहराई बढ़ाई गई है। सीट का रिक्लाइनिंग एंगल बढ़ाया गया है। चार्जिंग पाइंट को भी सुव्यवस्थित किया गया है। ड्राइविंग ट्रे कोच में व्हीलचेयर के लिए सिक्योरिंग पाइंट दिया गया है। टायलेट में लाइट 1.5 से बढ़ाकर 2.5 वाट की गई।